डीएनए हिंदी: BoAT के को-फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया के शार्क में से एक अमन गुप्ता (Aman Gupta) वर्तमान में शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के साथी और Shaadi.com के फाउंडर अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) के परिवार के साथ दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं. अमन ने हाल ही में अब अनुपम मित्तल का एक पार्टी में डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. लेकिन इससे भी दिलचस्प है इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया उनका कैप्शन. यही पोस्ट अनुपम के इंस्टाग्राम (Instagram) पेज पर भी शेयर की गई है.
Instagram पर शेयर किया वीडियो
वीडियो को शेयर करते हुए अमन गुप्ता (Aman Gupta) ने लिखा, "शार्क अपना सारा पैसा लगाने के बाद नच बलिए की तैयारी कर रहे हैं." इस वीडियो में अमन गुप्ता अपनी पत्नी प्रिया डागर (Priya Dagar) और अनुपम मित्तल अपनी पत्नी आंचल कुमार (Aanchal Kumar) के साथ डांस कर रहे हैं. दोनों ही कपल एक क्लब में साल्सा करते हुए देखे जा रहे हैं.
इस दौरान दोनों शार्क के डांस को देखकर उनके फैंस ने भी काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं हैं. वहीं अनुपम की पत्नी आंचल ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा "शानदार रात, मजेदार समय #dubaibling."
फैंस के जबरदस्त रिएक्शन
एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'निवेश के बाद इनकम के दूसरे सोर्स तलाश रहे हैं.' एक अन्य ने लिखा, "सभी नच बलिए फाइनल की तरह परफॉर्म कर रहे हैं." एक और ने कहा, "ये अपना खुद का नच बलिए बनाएंगे." एक कमेंट में यह भी लिखा है, "शार्क बी लाइक पैसा तो लगा दिया अब कमना भी तो पड़ेगा." एक अन्य ने लिखा, "शार्क टैंक में अपना सब कुछ लगाने के बाद, नए करियर की शुरुआत करते हुए शार्क."
बता दें शार्क टैंक (Shark Tank) जनवरी में अपने दूसरे सीज़न के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. अनुपम मित्तल और अमन गुप्ता के साथ पुरानी शार्क विनीता सिंह (Vineeta Singh), पीयूष गोयल (Peyush Goyal) और नई शार्क अमित जैन (Car Dekho के को-फाउंडर Amit Jain) होंगे.
कौन बनेगा करोड़पति में शार्क्स की मस्ती
शार्क हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) में नजर आए थे. इस दौरान सभी शार्क्स ने खूब मस्ती की. कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर सभी हॉटसीट हथियाना चाहते थे. अमन गुप्ता ने खुद को दिल्लीवासी बताकर हर तरह की सीटों का शौकीन बताया और कहा कि - चाहे वह हॉटसीट हो या संसद सीट वो सब लेना चाहते हैं. अनुपम ने उन्हें आगे जाने की इजाजत दे दी, लेकिन कहा कि वह अपने जैसे मुंबईकर के लिए इसे खाली कर दें. भाई ये जजेस तो Shark Tank से लेकर हर जगह मौज के मूड में दीखते हैं.
यह भी पढ़ें:
Radhika Merchant और Anant Ambani की हुई सगाई, जानिए पूरी कहानी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shark Tank के जज अमन गुप्ता और अनुपम मित्तल ने पत्नियों के साथ किया डांस, देखें दुबई के क्लब का वीडियो