अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की टैरिफ नीतियों की वजह से पूरी दुनिया के बाजार में हलचल मची हुई है. सोमवार को भारतीय शेयर मार्केट में भी भारी तबाही देखने को मिली थी. हालांकि, मंगलवार को बाजार की रौनक लौटती दिख रही है. सेंसेक्स 1100 अंक बढ़ा है तो निफ्टी 22 हजार 500 अंक पर खुला है. सोमवार को बाजार में 3 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली थी. मंगलवार को बाजार तेजी से कारोबार करता नजर आ रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी पिछले सप्ताह एक मीडिया ब्रीफिंग में निवेशकों से बाजार में भरोसा कायम रखने की अपील की थी.
मंगलवार को बाजार में लौटी रौनक
कारोबारी सप्ताह की शुरुआत (सोमवार, 07 अप्रैल) को गिरावट के साथ हुई थी और बिकवाली का भयंकर दिन रहा था. हालांकि, मंगलवार को मार्केट(Share Market) में उछाल देखने को मिला है. सेंसेक्स खुलने के साथ सुबह 10.30 बजे तक 1,100 अंकों तक बढ़कर कारोबार कर रहा है. दूसरी ओर निफ्टी भी 22 हजार 500 अंक पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर हरे निशान के साथ खुले हैं. सुबह 10 बजे सेंसेक्स करीब 1.66 फीसदी की तेजी के साथ 74,352.56 पर कारोबार कर रहा है. बाजार में लौटी रौनक निवेशकों के लिए बड़ी राहत का संकेत लेकर जरूर आए हैं.
यह भी पढ़ें: Stock Market Crash: ये रही 5 वजहें जिनके कारण शेयर बाजार में मचा हाहाकार, निवेशकों में मची खलबली
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ का असर पूरी दुनिया पर दिख रहा है. जवाब में चीन और यूरोपीय देशों ने भी टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया है. सोमवार को 2024 लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद शेयर बाजार में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि, मंगलवार को बाजार में रौनक लौटी है. आर्थिक विश्लेषकों का मानना है कि टैरिफ वार का असर पूरी दुनिया पर पड़ सकता है. अगर जल्द इस टैरिफ वॉर को खत्म करने के लिए समावेशी कदम नहीं उठाए गए, तो पूरी दुनिया फिर से आर्थिक मंदी की चपेट में भी फंस सकती है.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने आम जनता को दिया डबल झटका, Petrol-Diesel के साथ LPG सिलेंडर के बढ़ाए दाम, जानें नए रेट
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

लंबे समय बाद शेयर बाजार में लौटी बहार
Share Market News: मंगलवार को शेयर बाजार में लौटी बहार, तबाही के बाद 1000 प्वाइंट्स ऊपर खुला सेंसेक्स