पिछले कुछ महीनों से भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. घरेलू और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते बाजार में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है. लेकिन अब इस गिरावट के बीच निवेशकों के लिए राहत की खबर आई है. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के नए चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने बाजार में निवेश बढ़ने के संकेत दिए हैं. उनका कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए घरेलू और विदेशी दोनों निवेशकों की भागीदारी बेहद जरूरी है.
ग्लोबल इन्वेस्टमेंट से बढ़ेगी ग्रोथ
मनीकंट्रोल ग्लोबल वेल्थ समिट में बोलते हुए सेबी चीफ तुहिन कांत पांडे ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट में काफी इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि लॉन्ग टर्म कैपिटल की मौजूदगी से देश में उद्यमशीलता को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी. सेबी चीफ ने यह भी कहा कि विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल माहौल की जरूरत है और इस दिशा में काम किया जा रहा है.
पारदर्शिता और विश्वास पर जोर
तुहिन कांत पांडे ने कहा कि बाजार से जुड़ी संस्थाओं में पारदर्शिता लाने के लिए तकनीक का अधिक उपयोग किया जाएगा. इसके लिए सभी संस्थानों को मिलकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि निवेशकों का भरोसा बनाए रखने के लिए पारदर्शिता और विश्वास सबसे अहम है. यही वजह है कि रेगुलेटरी संस्थानों और बाजार सहभागियों को गवर्नेंस और ट्रांसपेरेंसी के उच्च मानकों को बनाए रखना होगा.
घरेलू निवेशकों की भागीदारी
सेबी चीफ ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की बढ़ती भागीदारी के चलते डॉमेस्टिक ऑनरशिप में इजाफा हुआ है. लेकिन देश की ग्रोथ को बेहतर गति देने के लिए घरेलू और विदेशी दोनों निवेश की आवश्यकता है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि विदेशी निवेशकों के लिए रेगुलेशन और ऑपरेशन से जुड़े नियमों को और आसान बनाया जाएगा.
निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत
सेबी चीफ के इस बयान से संकेत मिलते हैं कि आने वाले समय में शेयर बाजार में तेजी लौट सकती है. पारदर्शिता और बेहतर गवर्नेंस के जरिए निवेशकों का भरोसा फिर से बहाल किया जाएगा. इससे बाजार में निवेश का माहौल मजबूत होगा और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी. निवेशकों के लिए यह खबर राहत भरी हो सकती है, जो पिछले कुछ समय से बाजार की गिरावट से परेशान थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

शेयर बाजार में फिर लौटेगी बहार? SEBI चीफ के इस बयान ने दिया बड़ा संकेत