साल 2024 का आखिरी दिन निवेशकों के लिए निराशा भरा रहा है. शेयर मार्केट (Share Market) लाल निशान के साथ खुले और गिरावट का दौर जारी है. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों में गिरावट देखने को मिल रही है. वैश्विक बाजार में चल रहे अनिश्चितता के दौर के साथ ही विदेशी निवेशकों के लगातार बिकवाली की वजह से मार्केट लाल निशान पर खुला है.  बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 468.14 अंक की गिरावट के साथ 77,779.99 पर लुढ़क गया है. निफ्टी 117.05 अंक फिसलकर 23,527.85 अंक पर रहा है. 

साल के आखिरी सेशन में डूबे निवेशकों के 3 लाख करोड़ 
शेयर मार्केट की बात की जाए, तो साल के आखिरी सेशन में निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. लास्ट सेशन में निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये से डूबे हैं. बीएसई (BSE) पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 437.82 लाख करोड़ था जो पिछले सेशन में कम होकर 441.35 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. अगर सिर्फ आज (31 दिसंबर) के सेशन की बात करें, तो निवेशकों को 3.53 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. 


यह भी पढ़ें: कौन हैं सीमा सिंह, ज‍िन्‍होंने मुंबई में खरीदा 185 करोड़ का पेंटहाउस 


IT सेक्टर के शेयरों का खराब प्रदर्शन
साल के आखिरी सेशन में खास तौर पर आईटी सेक्टर के शेयर औंधे मुंह गिरे हैं. आईटी शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिला, जिसकी वजह से निफ्टी का आईटी इंडेक्स करीब 1000 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, एनर्जी, मीडिया सेक्टर के शेयरों में भी साल के आखिरी सेशन में गिरावट दर्ज की गई है. फार्मा और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. बाजार विश्लेषकों का मानना है कि उतार-चढ़ाव का यह दौर फिलहाल कुछ दिन तक और जारी रहने वाला है. 


यह भी पढ़ें: महंगी कारों से भी सस्ती होती है इन सेकेंड हैंड प्राइवेट जेट्स की कीमत


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
share market crash sensex nifty falls on year last day 31 dec 2024 market down tcs tata powers adani jio finance
Short Title
Share Market: साल के आखिरी दिन धड़ाम से गिरा मार्केट, Sensex और Nifty दोनों औंधे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Share Market Crash
Caption

साल के आखिरी दिन औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार

Date updated
Date published
Home Title

Share Market: साल के आखिरी दिन धड़ाम से गिरा मार्केट, Sensex और Nifty दोनों औंधे मुंह गिरे 
 

Word Count
349
Author Type
Author