डीएनए हिंदी: देश के सबसे बड़े लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्रेडिट कार्ड से संबंधित विभिन्न ट्रांजेक्शंस के लिए अपने ट्रांजेक्शन चार्ज में बदलाव किया है. एसबीआई कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार सभी मर्चेंट ईएमआई ट्रांजेक्शन और एसबीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए गए सभी रेंट पेमेंट ट्रांजेक्शंस के लिए प्रोसेसिंग फीस में बदलाव किया है. नए चार्ज 15 नवंबर 2022 से प्रभावी हो चुके हैं. 

SBI कार्ड की वेबसाइट के अनुसार 15 नवंबर 2022 से सभी रेंट पेमेंट ट्रांजेक्शन पर 99 रुपये की प्रोसेसिंग फीस और टैक्स लगाया जाएगा. इसके अलावा सभी मर्चेंट ईएमआई ट्रांजेक्शन पर प्रोसेसिंग फीस को संशोधित कर 199 रुपये और टैक्स में बदलाव किया गया है. SBI कार्ड की वेबसाइट ने यह भी घोषणा की है कि Amazon.in पर ऑनलाइन खर्च पर 10X रिवार्ड पॉइंट्स का कंयूलेटिव, SimpleCLICK/SimplyCLICK एडवांटेज के साथ SBI कार्ड को 01 जनवरी 23 से 5X रिवार्ड पॉइंट्स में बदलाव किया जाएगा. आपका कार्ड Apollo 24X7, BookMyShow, Cleartrip, EazyDiner, Lenskart, टी एंड सी और Netmeds पर ऑनलाइन खर्च पर 10 गुना रिवार्ड पॉइंट अर्जित करना जारी रखेगा."

क्या रूसी हमला तोड़ेगा सोने के दाम का रिकॉर्ड, नवंबर खत्म होने तक कितने हो सकतें हैं दाम

इससे पहले अक्टूबर में SBI कार्ड ने भी घोषणा की थी कि “01 अक्टूबर 22 से फीस, चार्ज और GST पर कोई ब्याज नहीं लगेगा और इसे न्यूनतम देय राशि में शामिल किया जाएगा. भुगतान न करने या कुल देय राशि के भुगतान में देरी की स्थिति में ग्राहक द्वारा किए गए खर्च, ब्याज और ईएमआई पर ब्याज अर्जित करना जारी रहेगा. शुल्क जो ट्रांजेक्शन अमाउंट का हिस्सा हैं, जैसे फ्यूल सरचार्ज, आईआरसीटीसी सरचार्ज, आदि पर भी ब्याज अर्जित होता रहेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
SBI credit card will have to be spent expensive, processing charge hike on transaction
Short Title
एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से खर्च करना पड़ेगा महंगा, ट्रांजेक्शन पर...
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SBI Credit Card
Date updated
Date published
Home Title

एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से खर्च करना पड़ेगा महंगा, ट्रांजेक्शन पर प्रोसेसिंग चार्ज में किया इजाफा