डीएनए हिंदी: सरकारी लेंडर केनरा बैंक ने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर (Canara Bank Savings Account Interest Rate) में इजाफा किया है. 29 जून, 2022 को अपनी घोषणा के बाद, बैंक ने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर में 5 आधार अंकों की वृद्धि की है. यह अब 3.55 प्रतिशत की अधिकतम ब्याज दर प्रदान कर रहा है, जो एसबीआई (SBI), बीओबी (BOB), पीएनबी (PNB), पीएसबी, यूको बैंक (UCO Bank), बीओआई, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और इंडियन ओवरसीज द्वारा दी जाने वाली दरों से काफी अधिक है.

केनरा बैंक बचत खाता ब्याज दरें
50 लाख रुपये से कम एवं 50 लाख से ज्यादा और 100 करोड़ रुपये से कम की बकाया राशि पर बैंक 2.90 फीसदी की ब्याज दर देना जारी रखेगा. बचत खाते में रु. 100 करोड़ से ज्यादा और 300 करोड़ रुपये तक बैंक ने ब्याज दर को 3.05 फीसदी से बढ़ाकर 3.10 फीसदी कर दिया है. बचत खाते में 300 करोड़ से से ज्यादा और 500 करोड़ रुपये तक ब्याज केनरा बैंक ने बचत खाते की दरों में 5 बीपीएस का इजाफा हुआ है, जिसके बाद दरें 3.05 फीसदी से 3.10 फीसदी कर दी है. 500 करोड़ रुपये से 1000 करोड़ रुपये से कम के बकाया पर केनरा बैंक अब 3.40 फीसदी करेगा जो पहले 3.35 फीसदी थी. बैंक ने 1000 करोड़ रुपये उससे अधिक के बकाये पर 3.55 फीसदी ब्याज देगा. 

GST collection in June : पिछले साल के मुकाबले 56 फीसदी बढ़ी सरकार की कमाई 

एफडी की दरों में किया है बदलाव 
केनरा बैंक ने हाल ही में 23 जून, 2022 को 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया. संशोधन के अनुसार, बैंक ने आम जनता को 2.90 प्रतिशत से 5.75 प्रतिशत और 2.90 प्रतिशत की ब्याज दरें प्रदान करना शुरू किया. सीनियर सिटीजंस को सात दिन से दस साल तक की जमा राशि पर 6.25 प्रतिशत ब्याज प्रदान करेगा. बैंक अब नियमित ग्राहकों को अधिकतम 5.75 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल और 10 साल तक की सावधि जमा पर 6.25 फीसदी की अधिकतम ब्याज दर दे रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Savings Account Interest Rate : This govt bank gave gift of increased interest rate to savings account holders
Short Title
इस सरकारी बैंक ने सेविंग अकाउंट होल्डर्स को दिया बढ़ी हुई ब्याज दर का तोहफा 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bank Holiday
Date updated
Date published
Home Title

Savings Account Interest Rate : इस सरकारी बैंक ने सेविंग अकाउंट होल्डर्स को दिया बढ़ी हुई ब्याज दर का तोहफा