डीएनए हिंदीः रिलायंस इंडस्ट्री का 45वां एजीएम (RIL 45th AGM) दोपहर दो बजे शुरू हुआ था और कंपनी का शेयर (RIL Share Price) दिन के पीक पर था. लग रहा था कि शेयर बाजार (Share Market) बंद होते-होते कंपनी के शेयरों में तेजी का महौल बना रहेगा, लेकिन ऐसा नहीं देखने को मिला. रिलायंस का शेयर बाजार बंद होने तक दिन के पीक से दो फीसदी से ज्यादा गिर गया. इस दौरान रिलायंस के मार्केट कैप (RIL Market Cap) को 38 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर रिलायंस के शेयरों में एजीएम के बाद गिरावट का मुंह क्यों देखना पड़ा.
रिलायंस का शेयर गिरावट के साथ बंद
वैसे आज रिलायंस का शेयर शुक्रवार के मुकाबले 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 2,596.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ, लेकिन आज रिलायंस का शेयर दोपहर के दो बजे 2,653.30 रुपये प्रति शेयर के साथ के हाई पर था. उस हिसाब से कंपनी का शेयर दिन के पीक से 2.12 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. वैसे बीते कुछ समय से कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी. आज एजीएम की वजह से मार्केट सेंटीमेंट रिलायंस के साथ थोड़ा झुका हुआ था.
यह भी पढ़ेंः- ईशा को रिटेल और अनंत को रिनुएबल एनर्जी की कमान, क्या है मुकेश अंबानी का रिटायरमेंट प्लान
मात्र डेढ़ घंटे में 38 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान
जब कंपनी का शेयर दोपहर दो बजे दिन के हाई 2,653.30 रुपये प्रति शेयर पर था, तो कंपनी का मार्केट कैप 17,95,019.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. जबकि शेयर बाजार बंद होने के बाद कंपनी का मार्केट कैप 17,56,795.64 करोड़ रुपये पर आ गया. इसका मतलब है कि दिन के पीक से बाजार बंद होने तक यानी इस 90 मिनट में 38,223.56 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
यह भी पढ़ेंः- JIO भारत में लाएगा Standalone 5G Service, क्या है इसका मतलब और किस तरह के होंगे बेनिफिट्स
क्यों आई गिरावट
आईआईएफएल के वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता के अनुसार रिलायंस के एजीएम से आज बाजार और निवेशकों काफी उम्मीदें थी. उम्मीद इस बात की भी थी कि रिलायंस आज अपनी टेलीकाॅम और रिटेल बिजनेस के आईपीओ का भी ऐलान कर सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. साथ ही जिन चीजों के बारे में मुकेश अंबानी ने घोषणाएं की हैं वो नई बातें नहीं थी. जिसकी वजह से निवेशकों ने रिलायंस के शेयरों में मुनाफावसूली की है.
- Log in to post comments
RIL AGM 2022: रिलायंस को मात्र डेढ़ घंटे मे हुआ 38 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान