डीएनए हिंदी: खुदरा महंगाई (Retail Inflation) मई में घटकर 7.04 फीसदी पर आ गई, जो मुख्य रूप से खाद्य कीमतों में नरमी के कारण थी, हालांकि यह लगातार पांचवें महीने आरबीआई (RBI) के ऊपरी टॉलरेंस लेवल से ऊपर रही. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई (CPI Inflation) अप्रैल में 7.79 प्रतिशत थी. मई 2021 में खुदरा महंगाई दर 6.3 फीसदी थी.
खाद्य महंगाई रही कितनी
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, फूड बास्केट में महंगाई मई 2022 में 7.97 रही, जो पिछले महीने के 8.31 फीसदी से मामूली कम है. रिजर्व बैंक, जो अपनी मौद्रिक नीति में सीपीआई को शामिल करता है, ने इस महीने की शुरुआत में चालू वित्त वर्ष के लिए महंगाई के अनुमान को 5.7 प्रतिशत के अपने पिछले अनुमान से बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया था.
इन 6 कारणों की वजह से Share Market में आई भारी गिरावट
इस साल कितनी रह सकती है महंगाई
आरबीआई के अनुमानों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुद्रास्फीति 7.5 प्रतिशत और अगले तीन महीनों में 7.4 प्रतिशत रहने की संभावना है. तीसरी और चौथी तिमाही में इसके घटकर क्रमश: 6.2 प्रतिशत और 5.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है. सरकार ने आरबीआई को यह सुनिश्चित करने का काम सौंपा है कि मुद्रास्फीति दोनों तरफ 2 फीसदी के मार्जिन के साथ 4 फीसदी पर बनी रहे.
1.3 लाख करोड़ रुपये गंवाकर एशिया का दूसरा सबसे बड़ा Loser IPO बना LIC
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Retail Inflation in May: आम लोगों को राहत, मई में घटी खुदरा महंगाई, 7.04 फीसदी रही