डीएनए हिंदी: कभी-कभी सरकार के कुछ ऐसे फैसले भी होते हैं जो कॉरपोरेट घरानों के लिए काफी नुकसानदायक होते हैं. आज ऐसा ही एक फैसला रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के लिए काफी भारी पड़ गया. पेट्रोल और डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों (Reliance Share Price) में करीब 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जोकि 18 महीनों की सबसे बड़ी गिरावट है. इस गिरावट की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप (RIL Market Cap) में डेढ़ लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया. वैसे आज शेयर बाजार (Share Market) में 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है.
RIL Shares में 9 फीसदी तक की गिरावट
आज रिलायंस के शेयरों में 9 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है जो 18 महीनों की सबसे बड़ी गिरावट है. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार आज बीएसई पर रिलायंस का शेयर 2580 रुपये पर ओपन हुआ था, जो कारोबारी सत्र के दौरान 2369.45 रुपये प्रति शेयर पर चला गया. इसका मतलब है कि एक दिन पहले की क्लोजिंग के मुकाबले कंपनी का शेयर प्राइस करीब 9 फीसदी तक टूट गया. गुरुवार को कंपनी का शेयर 2594.05 रुपये पर बंद हुआ था.
Gold Import Duty Hike : सोने के दाम में जबरदस्त तेजी, देखें फ्रेश रेट्स
RIL Market Cap को हुआ डेढ़ लाख करोड़ रुपये का नुकसान
इतनी बड़ी गिरावट की वजह से रिलायंस इंडस्ट्री के मार्केट कैप को डेढ़ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान झेलना पड़ा. एक दिन पहले जब शेयर बाजार बंद हुआ था तो कंपनी का मार्केट कैप 1,754,403.48 करोड़ रुपये पर था जो आज कारोबारी सत्र के दौरान 1,602,502.39 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसका मतलब है कि इस दौरान कंपनी क मार्केट कैप 1,51,901.09 करोड़ रुपये का नकसान हो गया.
पेट्रोल और डीजल पर सरकार ने बढ़ाई एक्सपोर्ट ड्यूटी, जानें क्या होगा असर
सरकार ने Export Duty में किया इजाफा
सरकार ने पेट्रोल और डीजल के एक्सपोर्ट को कम करने और घरेलू जरूरतों के लिए पेट्रोल और डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी में इजाफा कर दिया है. जहां पेट्रोल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी को 6 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी को 13 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिया है. रिलायंस देश का सबसे बड़ा पेट्रोल और डीजल एक्सपोर्टर है, जोकि अपने जामनगर प्लांट से रिफाइन करने के बाद उसे सीधे पाइपलाइन के माध्यम से एक्सपोर्ट भी करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सरकार के एक फैसले से Reliance Industries के 1.5 लाख करोड़ रुपये डूबे