डीएनए हिंदी: आज आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) ने रेपो रेट में इजाफे (Repo Rate Hike) का ऐलान कर दिया. यह लगातार दूसरी बार है जब रिजर्व बैंक एमपीसी (RBI MPC) ने ब्याज दरों में 50 आधार अंकों का इजाफा किया है और आरबीआई रेपो रेट (RBI Repo Rate) 5.40 फीसदी पर आ गए हैं. इसके अलावा आरबीअई ने जीडीपी और महंगाई के अनुमानित आंकड़ें भी सामने रखे हैं. साथ ही इस बात की भी जानकारी दी है कि मौजूदा समय देश दुनिया का चौथा सबसे ज्यादा विदेशी भंडार वाला देश बन गया है. उन्होंने ग्लोबल मार्केट और जीयो पॉलिटिकल टेंशन की भी चर्चा की. आइए आपको भी 15 प्वाइंट्स में समझाने का प्रयास करते हैं कि आखिर उन्होंने अपने ऐलान में और क्या-क्या कहा है.  

आरबीआई एमपीसी की अहम बातें 
1- प्रमुख नीतिगत दर (रेपो) 0.5 प्रतिशत बढ़ाकर 5.4 प्रतिशत की गयी. लगातार तीसरी बार वृद्धि. 

2- मुद्रास्फीति को काबू में लाने के बाद अबतक रेपो दर में 1.40 प्रतिशत की वृद्धि. 

3- जीडीपी वृद्धि दर अनुमान 2022-23 के लिये 7.2 प्रतिशत पर बरकरार. 

Home Loan EMI Alert: 2,300 रुपये से ज्यादा बढ़ गई हर महीने की किस्त 

4- आर्थिक वृद्धि दर 2022-23 की पहली तिमाही में 16.2 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में 6.2 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 4.1 प्रतिशत और चैथी तिमाही में 4.0 प्रतिशत पर रहने की संभावना. 

5- वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान. 

6- वित्त वर्ष 2022-23 के लिये खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को भी 6.7 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है. 

7- चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मुद्रास्फीति 7.1 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 6.4 प्रतिशत, चैथी तिमाही में 5.8 प्रतिशत और 2023-24 की पहली तिमाही में पांच प्रतिशत रहने का अनुमान. 

8- देश से 2022-23 में तीन अगस्त तक 13.3 अरब डॉलर की निकासी. 

9- वित्तीय क्षेत्र मजबूत है और उनके पास पर्याप्त पूंजी है. 

10- रुपये के मूल्य में गिरावट अमेरिकी डॉलर में तेजी की वजह से न कि भारतीय अर्थव्यवस्था के वृहत आर्थिक बुनियाद के कमजोर होने से. 

Car Loan EMI Alert: Repo Rate में इजाफे से कितनी बढ़ जाएगी आपकी किस्त, देखें पूरा कैलकुलेशन 

11- आरबीआई रुपये की स्थिरता बनाये रखने के लिये सतर्क रहेगा. 

12- अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर चार अगस्त तक 4.7 प्रतिशत घटी है. 

13- देश में वैश्विक स्तर पर विदेशी मुद्रा का चौथा सबसे बड़ा भंडार. 

14- भारत में अपने परिवारों की ओर से बिजली और शिक्षा के भुगतान के लिये अनिवासी भारतीयों को भारत बिल भुगतान प्रणाली का उपयोग करने की अनुमति देने के लिये व्यवस्था बनायी जाएगी. 

15- मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक 28-30 सितंबर, 2022 को होगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
RBI MPC: Understand RBI Governor's announcement in these 15 points
Short Title
RBI MPC: इन 15 प्वाइंट्स में समझें आरबीआई गवर्नर के ऐलान 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
RBI Governor
Date updated
Date published
Home Title

RBI MPC: इन 15 प्वाइंट्स में समझें आरबीआई गवर्नर के ऐलान