डीएनए हिंदीः जानकारों ने संभावना जताई है कि भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Repo Rate) इस महीने ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की वृद्धि कर सकता है. इस कारण बताते हुए एनालिस्ट का कहना है कि अगस्त में फिर से महंगाई के आंकड़ों (Inflation Data ) में इजाफा देखने को मिला है. अगर आरबीआई 50 आधार अंकों का इजाफा करता है तो यह लगातार तीसरा मौका होगा जब रेपो रेट (RBI Repo Rate) में इतनी बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इस साल आरबीआई पॉलिसी रेट्स में 1.40 फीसदी का इजाफा कर चुकी है.  

सोमवार को आए थे महंगाई के आंकड़ें 
सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत की खुदरा मुद्रास्फीति की दर अगस्त में बढ़कर 7 फीसदी हो गई है, जो पिछले महीने जुलाई के महीने में 6.71 फीसदी थी. रायटर्स सर्वे के अनुसार अर्थशास्त्रियों की ओर से अगस्त के महीने में महंगाई का अनुमान 6.9 फीसदी से अधिक लगाया था. वैसे यह लगातार 8वां मौका है जब देश में महंगाई टॉलरेंस लेवल से ज्यादा है. खाद्य मुद्रास्फीति, जो सीपीआई बास्केट का लगभग आधा है, अगस्त 2022 में 7.62 फीसदी के रेट से बढ़ी, जबकि जुलाई में यह 6.75 फीसदी थी.

Banking Sector में चिप शॉर्टेज का असर, PMJDY अकाउंट होल्डर्स को नहीं मिल पा रहे एटीएम कार्ड 

क्या कहते हैं एनालिस्ट 
बार्कलेज बैंक के मुख्य भारतीय अर्थशास्त्री राहुल बाजोरिया ने कहा कि पॉलिसी पर्सपेक्टिव से, महंगाई के आंकड़ें जिस तरह से देखने को मिले हैं, उससे साफ है कि 30 सितंबर को आरबीआई एमपीसी रेपो रेट में इजाफा कर सकती है. बजोरिया ने एक नोट में कहा कि अपेक्षाकृत रेजिलिएंट ग्रोथ आउटलुक, मजबूत क्रेडिट ग्रोथ और स्टिकी कोर इंफ्लेशन पर आरबीआई का फोकस मजबूती के साथ रहेगा. बार्कलेज की कैलकुलेशन के अनुसार अगस्त में कोर सीपीआई 6.17 फीसदी बढ़ी है.

IPO Return: इस साल निवेशकों को रास नहीं IPO, यहां पढ़ें कितना हुआ नुकसान 

अगले साल की पहली तिमाही पर इतना हो सकता है रेपो रेट
कैपिटल इकोनॉमिक्स के सीनियर इंडियन इकोनॉमिस्ट शिलन शाह ने एक नोट में कहा कि यह स्पष्ट है कि महंगाई असहज रूप से हाई बनी हुई है और (अगस्त) डाटा एमपीसी के कई सदस्यों की चिंताओं को कम नहीं करेगा. उम्मीद है कि एमपीसी आरबीआई रेपो रेट में फिर से बड़ा इजाफा कर सकती है. शाह को उम्मीद है कि सितंबर की बैठक के बाद होने वाली दो बैठकों में आरबीआई 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी पर स्विच करेगा, जिससे अगले साल की पहली तिमाही में रेपो दर 6.40 फीसदी हो जाएगी.

राजधानी दिल्ली में अपना घर खरीदने का मौका, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस 

सितंबर में महंगाई 7.3 फीसदी पर रह सकती है 
आईडीएफसी फस्र्ट बैंक ने बताया कि असमान मानसूनी बारिश के कारण सितंबर के पहले दो हफ्तों में खाद्य कीमतों में तेजी आई है. नतीजतन, सितंबर सीपीआई महंगाई के लिए प्रारंभिक अनुमान 'असहज' 7.3 फीसदी पर नजर रख रहा हैै. बैंक को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में महंगाई दर औसतन 6.7 फीसदी रहेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
RBI may increase the repo rate by 0.50 percent for the third time in a row due to increase in inflation
Short Title
महंगाई में इजाफे से RBI तीसरी बार Repo Rate में कर सकती है 0.50 फीसदी का इजाफा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
RBI
Date updated
Date published
Home Title

महंगाई में इजाफे से RBI लगातार तीसरी बार Repo Rate में कर सकती है 0.50 फीसदी का इजाफा