RBI Monetary Policy: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में सैलरीड क्लास को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स पूरी तरह से माफ कर दिया है. इसके बाद अब मिडिल क्लास को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से भी एक और बड़ी राहत मिल सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि रिजर्व बैंक इस हफ्ते अपनी मॉनिटरी पॉलिसी समीक्षा बैठक में 0.25 प्रतिशत तक ब्याज दरों में कटौती कर सकता है.
RBI का कदम अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दे सकता है
विशेषज्ञों का मानना है कि आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में कटौती से देश की धीमी गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था को गति मिल सकती है. पिछले कुछ महीनों में खुदरा महंगाई रिजर्व बैंक के संतोषजनक दायरे में रही है और यही कारण है कि केंद्रीय बैंक ने अब नीतिगत दर में कटौती पर विचार करने का संकेत दिया है.
क्या होगी कटौती की दर?
अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि आरबीआई 0.25 प्रतिशत तक कटौती कर सकती है, जिससे रेपो रेट 6.5 प्रतिशत से घटकर 6.25 प्रतिशत हो जाएगा. यह कटौती खासतौर पर उन लोगों के लिए राहत लेकर आ सकती है जिन्होंने होम लोन, कार लोन या अन्य प्रकार के लोन ले रखे हैं, क्योंकि इससे उनकी मासिक ईएमआई में कमी आ सकती है.
यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स में किस पद पर काम करेंगे शांतनु नायडू? रतन टाटा के जिगरी यार को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2020 में हुई थी आखिरी बार कटौती
मई 2020 में भारत में आखिरी बार ब्याज दरों में कटौती की गई थी, और उसके बाद आरबीआई ने ब्याज दरों में धीरे-धीरे वृद्धि की. यदि 7 फरवरी 2025 को होने वाली आरबीआई की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया जाता है, तो यह पांच साल बाद होगा. इसके साथ ही, यह निर्णय आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में लिया जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

RBI
इनकम टैक्स में राहत के बाद होम लोन की EMI पर बोझ कम होने की उम्मीद, RBI की बैठक में ब्याज दर कटौती की संभावना