Gold Buy News: विश्व स्वर्ण परिषद (WGC) ने गुरुवार को घोषणा की कि अक्टूबर 2024 में दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने कुल 60 टन सोना खरीदा, जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 27 टन सोना खरीदकर सबसे आगे स्थान पाया. इसके साथ ही भारत ने अक्टूबर में अपने स्वर्ण भंडार में 27 टन की बढ़ोतरी की, जिससे इस साल जनवरी से अक्टूबर तक कुल सोना खरीदकर 77 टन हो गई है.
WGC ने कही ये बात
WGC के मुताबिक, यह बढ़ोतरी पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले पांच गुना अधिक है. अब भारत का कुल स्वर्ण भंडार बढ़कर 882 टन हो गया है, जिसमें से 510 टन भारत में मौजूद है. WGC ने बताया कि उभरते बाजारों के केंद्रीय बैंकों ने इस साल सोने की खरीद में प्रमुख भूमिका निभाई है, खासकर तुर्की और पोलैंड ने क्रमश 72 टन और 69 टन सोने की बढ़ोतरी की है.
ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली समेत UP-बिहार में जल्द शुरू होगी गलन वाली ठंड, इन राज्यों में हो सकती है बारिश
RBI की दरों में नहीं होगा बदलाव
इन 3 देशों के केंद्रीय बैंकों ने 2024 की वैश्विक शुद्ध सोना खरीद का 60 प्रतिशत अकेले खरीद लिया है. इसके साथ ही, भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक का परिणाम कल (8 दिसंबर) आने वाला है. अधिकतर विश्लेषकों का मानना है कि इस बैठक में RBI अपनी दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
RBI की एक बड़ी उपलब्धि, अक्टूबर में रिकॉर्डतोड़ सोना खरीदकर वर्ल्ड में बना नंबर 1