डीएनए हिंदी: देश का केंद्रीय बैंक यानी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अपने नियमों को लेकर अधिक सख्त हो गया है और बैंको द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाए जाने पर इन सभी बैंकों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी बीच अब  रिजर्व बैंक ने एक सरकारी बैंक के खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया है. RBI ने सार्वजानिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) पर 57.5 लाख रुपये का भारी जुर्माना ठोका है. 

नियमों की उड़ाई धज्जियां

दरअसल आरबीआई की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई कुछ मानदंडों और धोखाधड़ी से संबंधित नियमों का अनुपालन नहीं करने को लेकर की गई है. आरबीआई की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार मार्च 2020 के अंत में अपनी वित्तीय स्थिति के संदर्भ में बैंक के वैधानिक निरीक्षण और रिपोर्टों में त्रुटियां मिली हैं, जिसकी जांच के आधार पर यह जुर्माना लगाया गया है.

केंद्रीय बैंक ने बताया कि इंडियन ओवरसीज बैंक पता लगाने की तारीख से तीन सप्ताह के भीतर, एटीएम कार्ड क्लोनिंग/स्किमिंग से जुड़े धोखाधड़ी के कुछ मामलों की जानकारी देने में सफल नहीं रहा था जिसके बाद आरबीआई ने यह सख्ती दिखाई है.

शेयर्स पर पड़ सकता है असर

वहीं यदि इस बैंक शेयर्स की बात करें तो इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर के भाव में इजाफा देखने को मिला था. इसका शेयर करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर इसके शेयर का भाव 16.95 रुपये था. 

गौरतलब है कि बीते 20 जून को शेयर का भाव 15.25 रुपये तक गया था, जो 52 सप्ताह का लो लेवल है. बहरहाल, बैंक के खिलाफ हुई इस सख्ती से आम ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन यह माना जा रहा है कि आने वाले दिनों बैंक के शेयर्स में एक बड़ी गिरावट हो सकती है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
RBI imposed heavy penalty on this government bank do you even have an account in it?
Short Title
RBI ने इस सरकारी बैंक पर लगाया तगड़ा जुर्माना
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
RBI imposed heavy penalty on this government bank do you even have an account in it?
Date updated
Date published
Home Title

RBI ने इस सरकारी बैंक पर लगाया तगड़ा जुर्माना, कहीं आपका भी तो नहीं है इसमें अकाउंट?