डीएनए हिंदी: एक ओर जहां भारत और भारतीय अर्थव्यवस्था दुनियाभर में कई रिकॉर्ड बना रही है वहीं RBI के गवर्नर ने भी भारत की सिर ऊंचा किया है. आपको बता दें कि दुनिया के शीर्ष बैंकर्स लिस्ट में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास पहले स्थान पर हैं. Global Finance नाम की एक अमेरिकी मैग्जीन, ने RBI के गवर्नर को विश्वव्यापी स्तर पर बेहरतीन सेंट्रल बैंकर का दर्जा दिया है. Global Finance Central Banker Report Card 2023 में शक्तिकांत दास को A+ रेटिंग मिली है.

RBI ने सोशल मीडिया X पर दी जानकारी
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा कि RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को विश्व के शीर्ष तीन बैंकरों में पहला स्थान मिला है. इन तीनों सेंट्रल बैंकरों को A+ रेटिंग मिली है. इस लिस्ट में शक्तिकांत दास पहले स्थान पर हैं, स्विट्जरलैंड के थामस जे जॉर्डन दूसरे स्थान पर हैं, और वियतनाम के गुयेन थी हांग तीसरे स्थान पर हैं.

किस आधार पर मिलती है ग्रेड?
Global Finance Magazine दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों को A से F तक रेटिंग देते हुए अपनी रिपोर्ट बनाती है. ग्रेड निर्धारित करने का मानक भी अलग है. अमेरिका की मैग्जीन ने एक रिलीज में कहा कि A ग्रेड एक्सीलेंस परफॉर्मेंस के लिए दिया जाता है, जबकि F ग्रेड असफलता के लिए दिया जाता है. A से F तक की ग्रेडिंग महंगाई नियंत्रण, अर्थव्यवस्था विकास लक्ष्य, करेंसी स्टैबिलिटी और ब्याज दर प्रबंधन के आधार पर दी जाती है.

ये भी पढ़ें: अब नहीं मिलेगा रसना? NCLT ने कंपनी को दिवालिया घोषित किया, जानें क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट में शामिल हैं 101 देशों के केंद्रीय बैंकर्स
साल 1994 से यह मैग्जीन हर वर्ष सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड जारी करती आ रही है. इस रिपोर्ट में 101 प्रमुख देश शामिल हैं, जिसमें यूरोपीय यूनियन, ईस्टर्न कैरिबियन सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ सेंट्रल अफ्रीकन स्टेट्स और सेंट्रल बैंक ऑफ वेस्ट अफ्रीकन स्टेट्स शामिल हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शक्तिकांत दास को उनके इस सम्मान पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि 'आरबीआई गवर्नर श्री शक्तिकांत दास को बधाई. यह भारत के लिए गौरव का क्षण है, जो वैश्विक मंच पर हमारे वित्तीय नेतृत्व को दर्शाता है. उनका समर्पण और दूरदर्शिता हमारे राष्ट्र के विकास पथ को मजबूत करती रहेगी'. 

ये भी पढ़ें: एयर इंडिया-विस्तारा के वियल को CCI की मंजूरी, इंडिगो के बाद बनेगी देश सबसे बड़ी एयरलाइन

इन लोगों को मिला A ग्रेड
ब्राजील के रॉबर्टो कैम्पोस नेटो, इजराइल के अमीर यारोन, मॉरीशस के हरवेश कुमार सीगोलम, न्यूजीलैंड के एड्रियन ऑर, पैराग्वे के जोस कैंटेरो सिएनरा, पेरू के जूलियो वेलार्डे, ताइवान के चिन-लॉन्ग यांग और उरुग्वे के डिएगो लैबैट आदि सभी सेंट्रल बैंक के गवर्नर को A ग्रेड मिला है. इनके अलावा श्रीलंका के नंदलाल वीरसिंघे, डोमिनिकन गणराज्य के हेक्टर वाल्डेज़ अल्बिजू, आइसलैंड के असगीर जोंसन, इंडोनेशिया के पेरी वारजियो, मैक्सिको के विक्टोरिया रोड्रिग्ज सेजा, मोरक्को के अब्देलातिफ जौहरी, नॉर्वे के इडा वोल्डेन बाचे, दक्षिण अफ्रीका के लेसेत्जा कागन्यागो, दक्षिण कोरिया के री चांगयोंग भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
RBI Governor Shaktikanta Das got rating from global finance magazine in global Bankers PM Modi congratulated
Short Title
RBI गवर्नर Shaktikanta Das बने दुनिया के सबसे बेहतरीन बैंकर, पीएम ने दी बधाई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
shaktikanta das
Date updated
Date published
Home Title

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास बने दुनिया के सबसे बेहतरीन बैंकर, पीएम मोदी ने दी बधाई

Word Count
577