डीएनए हिंदी: नोटों को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बड़ा फैसला ले लिया है. अक्सर कई बार लोग पुराने गले और फटे नोटों का चलाने की तरकीबें निकालते रहते हैं और लगभग सफल भी हो जाते हैं लेकिन अब भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) ने एक बड़ा फैसला किया जिसके तहत अब नोटों की फिटनेस भी चेक की जाएगी. 

RBI ने पूरे देश के बैंकों को निर्देश दिए हैं कि नोट गिनने के मशीनों की बजाय नोटों की फिटनेस चेक करने की मशीन का इस्तेमाल किया जाए. आरबीआई के इस निर्देश के अनुसार अब हर तीन महीने में नोटों की फिटनेस चेक की जाएगी. ऐसे में आपकी जेब में रखा नोट फिट है या अनफिट इसे चेक करने के लिए आरबीआई ने 11 मानक तय किए हैं. 

साफ सुथरे नोट ही दिखेंगे

RBI के इस निर्देश के बाद साफ-सुथरे नोटों की आसानी से पहचान की जा सकेगी ताकि उन्हें रिसाइकल करने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े. आपको बता दें कि अनफिट नोट वो होते हैं जो रिसाइकल के लिहाज से ठीक नहीं हो पाते हैं और किसी काम के नहीं रह जाते हैं. 

दुनिया की करेंसी के मुकाबले कितना गिरा भारतीय रुपया? जानिए क्या है वजह

कैसे होगी अनफिट नोटों की पहचान

RBI ने नोटों की फिटनेस की पहचान करने के लिए 11 मानक तय किए हैं तो चलिए जानते हैं कि आखिर वो मानक कौन से हैं.

  1. जो नोट बहुत ज्यादा गंदे पाए जाएंगे और जिनमें बहुत धूल मिट्टी लगी होगी तो इस स्थिति में उन नोटों को अनफिट माना जाएगा.
  2. नोट जब बहुत लंबे समय तक मार्केट में रहता है और इस जेब से उस जेब में ट्रांसफर होता रहता है तो वो काफी ढीला पड़ जाता है. ढीले नोट अनफिट माने जाएगें जबकि करारे नोट फिट की कैटेगरी में शामिल रहेंगे. 
  3. किनारे या बीच से फटे हुए नोट अनफिट माने जाएंगे. 
  4. अगर नोट में बने डॉग ईयर्स का एरिया 100 वर्ग मिलीमिटर से ज्यादा तो इसे अनफिट माना जाएगा.
  5. जिन नोटों पर 8 वर्ग मिलीमीटर से ज्यादा बड़े छेद हैं तो उन्हें अनफिट नोट माना जाता है.
  6. नोट में किसी तरह के ग्राफिक बदलाव को अनफिट नोट माना जाता है.
  7. नोट पर ज्यादा दाग-धब्बा, पेन की स्याही आदि लगी हो तो वह अनफिट नोट है.
  8. नोटो पर कुछ लिखा हो या फिर किसी भी तरह की चित्रकारी वाले नोट अनफिट होंगे.
  9. नोट का अगर रंग उड़ जाए तो वह अनफिट नोट है.
  10. फटे हुए नोट पर किसी भी तरह का टेप या ग्लू लगा होगा तो वो नोट अनफिट माने जाएंगे.
  11. नोटों का रंग जा चुका है या हल्का पड़ा चुका है तो वो भी अनफिट की कैटेगरी में शामिल होंगे

ITR भरने से पहले जान लें ये अपडेट, Income Tax विभाग ने नियमों में किया बदलाव

आपको बता दें कि आरबीआई अनफिट नोटों की पहचान करने के लिए मशीन को अपडेट तरीके से बना रही है. मशीन इन नोटों की पहचान करके इन्हें मार्केट से बाहर कर देगी. ये मशीन अनफिट नोट जिन भी लोगों के पास होंगे उनकी कीमत रद्दी होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rbi asks banks to findout unfit notes with machine after demonitization these notes in pocket are garbage
Short Title
RBI के एक फैसले से रद्दी हो गए लाखों Note
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lakhs of notes got ruined due to a decision of RBI is there any such note in your wallet?
Date updated
Date published
Home Title

RBI के एक फैसले से रद्दी हो गए लाखों Note, कहीं आपके बटुए में तो नहीं है ऐसा कोई नोट?