डीएनए हिंदी: पेनी स्टॉक (Penny Stock) को खरीदकर कुछ ही दिनों में बेचने पर नहीं बल्कि उसे होल्ड करके फायदा मिलता है. दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वॉरेन बफे (Warren Bufet) ने भी कहा है कि निवेशक को किसी भी स्टॉक को अपने पास तब तक रखना चाहिए, जब तक वह ऐसा कर सकता है. इस शेयर बाजार निवेश रणनीति के लाभ को समझने के लिए राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के सपोर्ट वाले टाइटन कंपनी के शेयरों (Titan Share Price) को देखने की जरूरत है. पिछले 20 वर्षों में, टाइटन के शेयर की कीमत 4.03 (एनएसई पर 12 जून 2002 को बंद कीमत) से बढ़कर 2138 रुपए के लेवल पर पहुंच गई है, जो पिछले दो दशकों में 53,000 फीसदी के करीब है.

20 साल में 530 गुना का दिया रिटर्न 
टाटा ग्रुप का यह स्टॉक 2022 के दौरान करीब 15 फीसदी गिरा है. इसका कारण है रूस-यूक्रेन वॉर, जिसकी वजह से बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली थी. पिछले एक साल में, राकेश झुनझुनवाला का यह स्टॉक 1738 रुपए से 2138 रुपए तक बढ़ा है, इस दौरान 23 फीसदी का रिटर्न मिला है. बीते 5 सालों में यह शेयर 516 रुपये से 2138 रुपये के लेवल पर आ गया है, इस दौरान शेयर होल्डर्स को 315 फीसदी का रिटर्न मिला है. इसी तरह, पिछले 10 वर्षों में, टाइटन के शेयर की कीमत लगभग 221 रुपये से बढ़कर 2138 रुपये हो गई है, जो पिछले एक दशक में लगभग 870 फीसदी बढ़ी है. इसी तरह, पिछले 20 वर्षों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 4.03 रुपये से 2138 रुपये के स्तर पर चढ़ गया है, जो पिछले दो दशकों में लगभग 530 गुना बढ़ गया है.

Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो में शामिल हैं ये दो शेयर, आपने निवेश किया क्या?

20 साल में 10 हजार रुपये बन गये 53 लाख रुपये 
टाइटन के शेयर प्राइस हिस्ट्री से संकेत लेते हुए, अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले राकेश झुनझुनवाला के इस शेयर में 10,000 रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू आज उसकी वैल्यू 41,500 रुपए हो जाती. अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस स्टॉक में 10,000 रुपये का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू 97,000 रुपये हो चुकी होती. इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले इस मल्टीबैगर राकेश झुनझुनवाला स्टॉक में 10,000 रुपये का निवेश किया होता, तो उसका 10,000 रुपये आज 53 लाख रुपये हो जाता.

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: चौथी तिमाही में हुई 31% की कमाई, एक्सपर्ट्स ने दी निवेश करने की सलाह

टाइटन कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की शेयर हिस्सेदारी
Q4FY22 के लिए टाइटन कंपनी के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने टाटा समूह की इस कंपनी में निवेश किया है. राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी में 3,53,10,395 शेयर या 3.98 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास 95,40,575 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 1.07 प्रतिशत है. तो, टाइटन कंपनी में झुनझुनवाला दंपति की 5.05 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
This Rakesh Jhunjhunwala favorite Tata group share made rs 53 lakh from Rs 10000
Short Title
Tata Group के इस शेयर ने 10 हजार के बनाए 53 लाख रुपए, जानें कैलकुलेशन 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Investment Options
Date updated
Date published
Home Title

Tata Group के इस शेयर ने 10 हजार के बनाए 53 लाख रुपए, जानें कैलकुलेशन