डीएनए हिंदी: भारत में होटल इंडस्ट्री के चर्चित नाम और ओबेरॉय होटल ग्रुप के मुखिया रहे पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है. ओबेरॉय ग्रुप के संस्थापक राय बहादुर मोहन सिंह ओबेरॉय के बेटे पीआरएस को 'बिकी' के नाम से भी जाना जाता था. वह ओबेरॉय होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और EIH लिमिटेड के सबसे बड़े शेयर होल्डर थे.
PRS ओबेरॉय का मानना था कि किसी भी संस्था के लिए उसके लोग ही सबसे कीमती पूंजी हैं. हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में उन्होंने हमेशा क्वालिटी को अहमियत दी. उनके तीन बच्चे विक्रम ओबेरॉय, नताशा ओबेरॉय और अनस्तासिया ओबेरॉय है. उनकी पत्नी का नाम गुड्डी ओबेरॉय है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली, AQI 450 के पार, लागू होगा ऑड-ईवन!
कौन थे PRS ओबेरॉय?
पीआरएस ओबेरॉय का जन्म साल 1929 में दिल्ली में ही हुआ था. उन्होंने भारत के अलावा यूनाइटेड किंगडम और स्विटजरलैंड में पढ़ाई की थी. उन्होंने दुनियाभर के कई देशों में ओबेरॉय होटलों को शानदार बनाने में अहम भूमिका निभाई और कई लग्जरी होटल खोलकर भारत में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के होटलों जैसी सुविधा उपलब्ध करवाई. साल 2008 में उन्हें पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था.
यह भी पढ़ें- 'X-RAY बनाम MRI' जातिगत जनगणना को लेकर क्यों आमने-सामने राहुल और अखिलेश
Cannes में साल 2012 में आयोजित इंटरनेशनल लग्जरी ट्रैवेल मार्केट में उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. 3 मई 2022 को उन्होंने EIH के चेयरमैन और डायरेक्टर का पद छोड़ दिया था. कंपनी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उनके प्रशंसक या कंपनी के लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं और उन्हें अंतिम विदाई दे सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PRS ओबेरॉय का निधन, जानिए कैसे बदल दी थी होटल इंडस्ट्री की तस्वीर