डीएनए हिंदी: दिल्ली एनसीआर की हाउसिंग प्रॉपर्टी (Housing Property) को देश की सबसे हॉट प्रॉपर्टी माना जाता है. जिसकी वजह से देश के बाकी हिस्सों के मुकाबले यहां पर मकान या घर खरीदना ज्यादा महंगा होता है और यहां की प्रॉपर्टी की कीमतों में तेजी से इजाफा भी होता है. अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण भारत के सबसे बड़े महानगर चेन्नई में वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून में नोएडा और गुरुग्राम से भी ज्यादा बढ़ें हैं. डेटा विश्लेषण कंपनी प्रॉपइक्विटी की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है.
चेन्नई में सबसे ज्यादा इजाफा
प्रॉपइक्विटी की एक रिपोर्ट के अनुसार देश के नौ प्रमुख शहरों में इस साल अप्रैल-जून तिमाही के दौरान घरों की औसत कीमतों में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, इन शहरों में चेन्नई में आवास मूल्य सबसे ज्यादा 15 प्रतिशत तक बढ़ा है. चेन्नई में भारित औसत मूल्य जून तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 6,744 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गया. एक साल पहले पहले की समान अवधि में यह 5,855 रुपये प्रति वर्ग फुट था. गुरुग्राम और हैदराबाद में आवास कीमतें 12 प्रतिशत बढ़कर क्रमशरू 11,517 रुपये प्रति वर्ग फुट और 6,472 रुपये प्रति वर्ग फुट पर पहुंच गईं. पिछले वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में यह क्रमशरू 10,315, रुपये और 5,764 रुपये रुपये प्रति वर्ग फुट था.
ITR Filing: हर घंटे इतना बिजली का बिल चुकाने वालों को देना होगा इनकम टैक्स
नोएडा और मुंबई में भी बढ़ोतरी
नोएडा में औसत कीमत नौ प्रतिशत बढ़कर 7,411 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई. अप्रैल-जून, 2021 में यह 6,791 रुपये प्रति वर्ग फुट थी. वहीं बेंगलुरु में कीमतें आठ प्रतिशत बढ़कर 6,196 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं. पिछले साल की समान अवधि में यह 5,760 रुपये प्रति वर्ग फुट थी. मुंबई, ठाणे और पुणे में आवास की कीमतें तीन प्रतिशत तक बढ़ी हैं. मुंबई में आवासीय संपत्तियों की कीमतें 18,259 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 18,896 रुपये प्रति वर्ग फुट पर पहुंच गईं, जबकि ठाणे में यह 6,325 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं, जो एक साल पहले की समान अवधि में 6,165 रुपये प्रति वर्ग फुट थी. पुणे में आवास कीमतें 5,189 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 5,348 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं. कोलकाता में इस साल अप्रैल-जून तिमाही में घरों की कीमतें केवल एक प्रतिशत बढ़कर 5,431 रुपये प्रति वर्ग फुट पर पहुंच गईं.
सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश से कोर्ट कर्मचारियों की सैलरी में होगा तीन गुना इजाफा
घरों की सालाना बिक्री में 96 फीसदी की बढ़ोतरी
प्रॉपइक्विटी के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर समीर जसूजा ने कहा कि पिछले एक साल में आवासीय बाजार में बिक्री बढऩे के साथ कीमतों में लगातार इजाफा हुआ है. आंकड़ों के अनुसार, इस साल जून तिमाही के दौरान घरों की बिक्री सालाना आधार पर 96 प्रतिशत बढ़कर 93,153 इकाई हो गई. हालांकि, पिछली यानी मार्च तिमाही की तुलना में बिक्री सात प्रतिशत घटी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गुरुग्राम और नोएडा के मुकाबले चेन्नई में बढ़े घरों के दाम, जानें कितना हुआ इजाफा