डीएनए हिंदी: एसबीआई (SBI) के बाद कुछ और बैंकों ने एफडी की दरों (Fixed Deposit Interest Rates) में इजाफा किया है. जिसमें सरकारी बैंक पीएनबी (PNB) और प्राइवेट लेंडर एक्सिस बैंक (Axis Bank) भी शामिल है. जहां पीएनबी की दरें (PNB FD Rates)  14 जून यानी आज से लागू हुई हैं. जबकि एक्सिस बैंक की नई दरें (Axis Bank FD Rates)  13 जून से लागू हो चुकी हैं. एक्सिस बैंक ने अपनी सेविंग बैंक अकाउंट की ब्याज दरों में बदलाव किया है. आपको बता दें कि आरबीआई ने पिछले हफ्ते अपनी नीतिगत ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. जिसके बाद रेपो दरें 4.90 फीसदी पर आ गई हैं. जिसकी वजह से बैंकों ने अपनी एफडी दरों में इजाफा करना शुरू कर दिया है. आइए आपको भी बताते हैं कि एसबीआई के मुकाबले में दोनों बैंकों ने एफडी की दरों में कितना इजाफा किया है. 

PNB FD Rates 2022 
देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी लेंडर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. 

  • बैंक 7 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपोजिट पर 3 फीसदी ब्याज दर रहेगी. 
  • 46 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपोजिट पर 3.25 फीसदी की ब्याज दर जारी रहेगी. 
  • 91 से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.00 प्रतिशत ब्याज देना जारी रहेगा. 
  • 180 दिनों से एक वर्ष से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.50 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगा. 
  • पीएनबी अब एक साल और दो साल तक की जमा पर 5.20 फीसदी की दर से ब्याज देगा, जो पहले 5.10 फीसदी था.
  • बैंक अब दो साल से अधिक और तीन साल तक की जमाराशियों पर 5.30 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करेगा, जो पहले 5.10 प्रतिशत थी. 
  • पीएनबी अब तीन साल से अधिक और पांच साल तक की जमा राशि पर 5.50 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करेगा, जो पहले 5.25 प्रतिशत थी. 
  • पीएनबी अब 5 साल या उससे अधिक और 10 साल तक की जमा राशि पर 5.60 फीसदी की ब्याज दर देगा, जो पहले 5.25 फीसदी थी. 
  • बैंक ने नियमित ग्राहकों के लिए 5.50 प्रतिशत की ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6 प्रतिशत की दर के साथ 1111 दिनों का नया कार्यकाल लागू किया है.


SBI ने FD Rates मे किया इजाफा, जानें कितनी होगी कमाई 

Axis Bank FD Rates 2022 
प्राइवेट सेक्टर के लेंडर एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपोजिट और सेविंग अकाउंट पर अपनी ब्याज दरों में संशोधन किया है. 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर बैंक ने 13 जून, 2022 को ब्याज दर में संशोधन किया और बचत बैंक जमा पर, बैंक ने 1 जून, 2022 को ब्याज दर में संशोधन किया. 

Axis Bank FD Rates 

  • बैंक वर्तमान में 7 दिनों से 29 दिनों की जमा राशि पर 2.50 प्रतिशत ब्याज दर रहा है. 
  • 30 दिन से 3 महीने से कम की जमा पर 3 प्रतिशत ब्याज दर दे रहा है. 
  • 3 से 6 महीने में एफडी पर अब 3.50 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगा. 
  • 6 से 9 महीनों में मैच्योर एफडी पर 4.40 प्रतिशत ब्याज दर प्राप्त होगी. 
  • 9 महीने से 1 साल में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 4.75 फीसदी ब्याज दर दिया जाएगा. 
  • 1 साल से 15 महीने में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 5.25 फीसदी की ब्याज दर मिलेगा. 
  • 15 महीने से लेकर दो साल तक की जमा राशि पर 5.30 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है. दो से पांच साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 5.60 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. 
  • अगले पांच से दस साल में मैच्योर होने वाली जमा पर 5.75 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. 
  • वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की जमा राशि पर 2.50 फीसदी से 6.50 फीसदी तक की ब्याज दरें मिलेंगी.

SBI FD Rates 2022

  • 7 दिनों से 45 दिनों की जमा पर बैंक 2.90 फीसदी की ब्याज दर ऑफर करेगा. 
  • 46 दिनों से 179 दिनों की जमा पर ब्याज दर 3.90 फीसदी ही रहेगी. 
  • 180 दिनों से 210 दिनों में मैच्योर डिपोजिट्स अमाउंट्स पर 4.40 फीसदी की ब्याज दर मिलती रहेगी. 
  • 211 दिनों से 1 वर्ष से कम की जमा पर बैंक ने ब्याज दर 4.40 फीसदी से बढ़ाकर 4.60 फीसदी कर दिया है. 
  • एक से दो साल की एफडी पर एसबीआई अब 5.30 फीसदी ब्याज दर देगा, जो पहले 5.10 फीसदी थी. 
  • दो से तीन साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.20 फीसदी की जगह 5.35 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. 
  • बैंक 3 से 5 साल से कम की जमा पर 5.45 फीसदी की ब्याज दर देना जारी रखेगा. 
  • 5 से 10 साल की जमा पर ब्याज दर 5.50 फीसदी पर स्थिर रहेगी. 
     

    देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
PNB and Axis Bank hike FD rates after SBI, see how much they increased
Short Title
पीएनबी और एक्सिस बैंक ने बढ़ाई एफडी की दरें, एसबीआई के मुकाबले कितना किया इजाफा 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Fixed Deposit Interest Rate
Date updated
Date published
Home Title

पीएनबी और एक्सिस बैंक ने बढ़ाई एफडी की दरें, एसबीआई के मुकाबले कितना किया इजाफा