डीएनए हिंदी: भारत में अधिकतर किसानों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है. कई बार सूखा तो कभी बाढ़ के कारण किसानों की फसल खराब हो जाती है. ऐसे में किसानों को आर्थिक रूप से सहायता देने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती हैं. उन्हीं योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना. इस योजना के अंतर्गत मोदी सरकार हर साल किसानों को 6,000 रुपये उनके अकाउंट में ट्रांसफर करती है. हालांकि पिछले कुछ महीने में कुछ किसानों को इस योजना का फायदा नहीं मिल पा रहा है. इस योजना के लाभार्थियों की संख्या में गिरावट आई है. उसका क्या कारण है आइए आपको बताते हैं.

कहां हो रही है लाभार्थियों की संख्या में कमी?
सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 3 साल में पंजाब में पीएम किसान योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता पाने वाले किसानों की संख्या में 63% की भारी गिरावट आई है. साल 2019 में पंजाब में केंद्र सरकार की यह योजना शुरू की गई थी और अबतक वहां 14 किस्तों के जरिए किसानों को फायदा मिल चुका है.

इस कारण कम हो रही है लाभार्थियों की संख्या
आपको बता दें कि पीएम किसान योजना के नियमों का ठीक तरीके से पालन ना करने की वजह से लाभार्थियों की संख्या में लगातार कमी आई है. वहीं दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि अभी तक कई सारे किसानों ने ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं कराई है. सरकारी आंकड़ों के मानें तो साल 2022 की शुरुआत में पंजाब में 5 लाख 41 हजार 512 किसानों को इस योजना से बाहर कर दिया गया था. इसका मुख्य कारण था कि वे योजना के पात्र और शर्तों को पूरा कर नहीं पाए थे. इसके अलावा बहुत सारे किसान ज्यादा पढ़े लिखे न होने के कारण कंप्यूटर पर सारे डाक्यूमेंट्स समय से अपलोड नहीं कर पाए थे.

पीएम किसान योजना का पाना है लाभ तो जल्द करें ये काम

1. ई-केवाईसी (e-kyc)

जिन किसानों को पीएम किसान योजना का फायदा मिल रहा था और इसके बाद लिस्ट में उनका नाम नहीं दिखाई दे रहा है और उसका फायदा मिलना बंद हो गया तो आप सबसे पहले अपना ई-केवाईसी को पूरा कीजिए. ई-केवाईसी को पूरा करने के लिए आप pmkisaan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: इन देशों में होती है धनकुबेरों की बरसात, जानिए कौन हैं टॉप 5 सबसे धनी कंट्री

2. लैंड वेरिफिकेशन
पीएम किसान का लाभ पाने के लिए आपके पास 2 हेक्टेयर (7 बीघा) से कम जमीन होनी चाहिए. इतना ही नहीं जमीन के मालिक को पीएम किसान की वेबसाइट पर जाकर अपनी जमीन के डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर के वेरिफिकेशन के लिए सबमिट करना होगा. एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के अधिकारी द्वारा जमीन की फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद ही आपको योजना का लाभ मिल पाएगा.

3. बैंक अकाउंट NPCI से लिंक होना जरूरी
पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर सभी किसानों का बैंक अकाउंट भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) से जुड़ा होना अनिवार्य है. अगर आपका अकाउंट NPCI से लिंक नहीं है तो आपके बैंक में 14वीं किस्त के पैसे आने में मुश्किल हो सकती है.

ये भी पढ़ें: 12 हजार रुपये सस्ता हुआ Google का ये फोन, जल्दी करें कहीं छूट न जाए डील

4. आधार से लिंक होना चाहिए अकाउंट
जिन किसानों का अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होता है, केवल उन्हीं की सही डिटेल सरकार के पास पहुंच पाती है ऐसे में उन्हीं को पीएम किसान योजना का फायदा मिल पाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

 

 

 



 

Url Title
pm kisan yojana beneficiaries farmers decreasing know whats the reason and how to get next installment
Short Title
PM Kisan Yojana की अगली किस्त पाने के लिए इन बातों का रखें ख्याल, चेक करें डिटेल
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Kisan Yojana 15 Instalment
Caption

PM Kisan Yojana 15 Instalment

Date updated
Date published
Home Title

पीएम किसान योजना की अगली किस्त पाने के लिए इन बातों का रखें ख्याल, अभी चेक करें ये डिटेल्स

Word Count
605