लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम घोषित होते ही किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने NDA सरकार के गठन से एक दिन पहले पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Yojana) के तहत मिलने वाली रकम में 2000 रुपये की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. यहां अब किसानों को हर साल 8 रुपये मिला करेंगे. 

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली रकम में 2000 रुपये की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. राजस्थान के किसानों को अब 6 हजार रुपये की जगह हर साल 8,000 रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमने जो वादा किया था उसे पूरा किया जा रहा है. केंद्र में एनडीए की लगातार तीसरी बार सरकार बन रही है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

अब तक 3 किस्तों में पैसा होता था ट्रांसफर
बता दें कि किसानों की आर्थिक मदद के लिए मोदी सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना चला रखी है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से पात्र किसानों को हर साल 6 रुपये दिए जाते हैं. यह पैसा किसानों के बैंक खातों में सीधा ट्रांसफर किया जाता है, जो 2-2 हजार की किस्त में तीन बार (हर 4 महीने) में आता है.


यह भी पढ़ें- राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की मांग, CWC की बैठक में प्रस्ताव पारित


भजनलाल सरकार ने मोदी सरकार के गठन से एक दिन पहले यह फैसला लिया है. वहीं खरीफ फसल की बुवाई भी अगले महीने से शुरू होने वाली हैं. ऐसे में किसानों के लिए यह बड़ा तोहफा होगा. आसमान छू रही महंगाई में इस पैसे से किसानों को थोड़ी राहत मिलेगी.

किसानों के 17वीं किस्त का इंतजार
देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम किसान योजना के तहत 16वीं किस्त मिल चुकी हैं. जिसमें 21,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं. अब किसानों को 17वीं किस्त का इंतजार है. जिसको मोदी सरकार जल्द ही जारी करेगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
PM kisan samman nidhi yojana 2000 rupees increase in rajashtan pmkisan gov in farmer 17th installment
Short Title
किसानों की बल्ले-बल्ले, PM Kisan Samman Yojana में 2000 रुपये की बढ़ोतरी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM kisan samman nidhi yojana
Caption

PM kisan samman nidhi yojana

Date updated
Date published
Home Title

किसानों की बल्ले-बल्ले, PM Kisan Samman Yojana के तहत अब हर साल मिलेंगे 8 हजार

 

Word Count
426
Author Type
Author