लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने जनता को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel Prices) के दाम 2-2 रुपये घटा दिए हैं. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. तेल के घटे हुए दाम देशभर में शुक्रवार (15 मार्च) सुबह 6 बजे से लागू हो जाएंगे.

हरदीप पुरी ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'पेट्रोल और डीजल के दाम 2 रुपये कम करके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है.' उन्होंने आगे कहा, 'जब दुनिया मुश्किल दौर से गुजर रहा था. विकसित और विकासशील देशों में पेट्रोल के दामों में 50-72 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई और हमारे आसपास के कई देशों में तो पेट्रोल मिलना ही बंद हो गया था तब भी 1973 के बाद आए पचास साल के सबसे बड़े तेल संकट के बावजूद PM मोदी के दूरदर्शी और सहज नेतृत्व के कारण मोदी के परिवार पर आंच नहीं आई.'

दिल्ली में किस रेट में मिलेगा Petrol-Diasel
इस कटौती के बाद देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार से पेट्रोल की कीमत अब 94.72 रुपये प्रति लीटर होगी, जो फिलहाल 96.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, डीजल 87.62 रुपये में मिलेगा, जो अभी 89.62 रुपये प्रति लीटर है.

महानगरों में अप क्या रेट बिकेगा पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Prices)

  • दिल्ली में अब पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर होगा.
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.31 रुपये और डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर.
  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.03 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर.
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये और डीजल 92.33 रुपये प्रति लीटर होगी.

राजस्थान में भी घटे पेट्रोल-डीजल के रेट
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक के बाद कहा, ‘राजस्थान में डीजल पेट्रोल के दाम को लेकर विसंगतियां थीं. हमने इसे दूर किया है और वैट की दर में हमने 2 प्रतिशत की कमी की है. उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट में दो प्रतिशत की कमी व तेल विपणन कंपनियों द्वारा उठाए जाने वाले कदमों से राज्य में पेट्रोल के दाम में 1.40 रुपये से लेकर 5.30 रुपये प्रति लीटर तक की कमी आएगी. इसी तरह डीजल के दाम 1.34 रुपये से लेकर 4.85 रुपये प्रति लीटर तक कम होंगे.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
Petrol diesel prices reduced by Rs 2 per liter Modi government announced before Lok Sabha elections
Short Title
मोदी सरकार का चुनावी तोहफा, Petrol और Diesel के घटाए दाम, जानिए नए रेट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Petrol-Diesel Price
Caption

Petrol-Diesel Price

Date updated
Date published
Home Title

मोदी सरकार का चुनावी तोहफा, Petrol-Diesel के घटाए दाम, जानिए नए रेट

Word Count
501
Author Type
Author