Petrol-Diesel Price Today: आज रक्षाबंधन का दिन है, और आज सभी लोग अपनी बहनों के घर राखी बंधवाने जा रहे हैं. साथ ही अपने परिवार के साथ घूमने की योजना बना रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि पहले गाड़ी को पंप पर लेकर जाएं, ताकि रास्ते में कोई दिक्कत न हो. उससे भी ज्यादा जरूरी है कि घर बैठे पहले तेल की कीमत पता कर लें. आज तेल की कीमत के बदलाव देखा जा रहा है. आज तेल महंगे दरों पर मिल रहा है. ग्लोबल मार्केट की बात करें तो वहां कच्चा तेल 80 डॉलर के नजदीक जा पहुंचा है. आइए जानते हैं कि बड़े शहरों में किस दाम में फ्यूल उपलब्ध है.
देश के बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के प्राइस
दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. साथ ही डीजल की कीमत 89.82 रुपये है.
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. साथ ही डीजल की कीमत94.27 रुपये है.
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. साथ ही डीजल की कीमत 94.24 रुपये है.
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. साथ ही डीजल की कीमत 92.76 रुपये है.
गौतमबुद्ध नगर में पेट्रोल 94.75 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. साथ ही डीजल की कीमत 87.86 रुपये है.
गाजियाबाद में पेट्रोल 94.65 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. साथ ही डीजल की कीमत 87.75 रुपये है.
जयपुर में पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. साथ ही डीजल की कीमत 90.36 है.
सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं नए दर
प्रत्येक सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम जारी किए जाते हैं. कई बार दाम एक जैसे रहते हैं तो कई बाद बदलाव के साथ जारी किए जाते हैं. हर राज्य में अलग रेट निर्धारित किए जाते हैं. पेट्रोल और डीजल के दरों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट समेत दूसरी कई चीजों को जोड़ने के बाद उनकी कीमत करीब दोगुनी हो जाती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Petrol-Diesel Price Today: बहन के घर जाने से पहले फुल करानी है टंकी? जानिए आज किस रेट पर मिल रहा तेल, Check Fuel Price