डीएनए हिंदीः कच्चे तेल की कीमत (Crude Oil Price) में वैश्विक स्तर पर बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है. अमेरिकी ऑयल डब्ल्यूटीआई के दाम (WTI Price) 80 डॉलर से नीचे आ चुके हैं. वहीं दूसरी ओर ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत (Brent Crude Oil Price) 86 डॉलर प्रति प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, लेकिन देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Disel Price Today) में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. आंकड़ों के अनुसार देश के चारों महानगरों में चार महीने से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दाम स्थिर रखे हुए हैं. आखिरी बार केंद्र सरकार ने 22 मई को एक्साइज ड्यूटी कम की थी, तब पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए थे. आइए आपको भी बताते हैं कि आज आपको अपने शहर में कितने दाम चुकाने होंगे.
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
मुंबई: पेट्रोल की कीमत: 106.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 94.27 प्रति लीटर
दिल्ली: पेट्रोल की कीमत: 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 89.62 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल की कीमत: 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल की कीमत: 106.03 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 92.76 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल की कीमत: 101.94 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 87.89 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल की कीमत: 96.57 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 89.76 रुपये प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल की कीमत: 96.79 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 89.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल की कीमत: 97.18 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 90.05 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ: पेट्रोल की कीमत: 96.20 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 84.26 रुपये प्रति लीटर
Pan Card Correction Rule Change: अब Aadhar Card के जरिए मिनटों में बदलें, ये है प्रोसेस
कच्चे तेल के दाम
भले इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन मौजूदा समय में दाम में मामूली उछाल देखने को मिल रहा है. आंकड़ों के अनुसार डब्ल्यूटीआई के दाम 0.34 फीसदी की तेजी के साथ दाम 79.01 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 86.41 डॉलर प्रति बैरल हो गई है. आपको बता दें कि मार्च में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 144 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए थे, तब से इसमें 40 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कच्चा तेल हुआ धड़ाम, जानिए कितने हुए पेट्रोल और डीजल के दाम