डीएनए हिंदीः देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price Today) में जारी हो गए हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से फ्यूल की कीमत (Fuel Price) में कोई बदलाव नहीं किया है. तीन महीने से ज्यादा समय हो गया है, ओएमसी की ओर से पेट्रोल और डीजल के दाम में ना तो इजाफा किया है और ना ही गिरावट की है. वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत (Crude Oil Price Today) में एक फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. इसके बाद भी क्रूड ऑयल के दाम 7 महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में पेट्रोल और डीजल के दाम क्या चल रहे हैं.
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
मुंबई: पेट्रोल की कीमत: 106.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 94.27 प्रति लीटर
दिल्ली: पेट्रोल की कीमत: 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 89.62 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल की कीमत: 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल की कीमत: 106.03 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 92.76 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल की कीमत: 101.94 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 87.89 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल की कीमत: 96.57 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 89.76 रुपये प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल की कीमत: 96.79 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 89.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल की कीमत: 97.18 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 90.05 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ: पेट्रोल की कीमत: 96.20 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 84.26 रुपये प्रति लीटर
बीते सप्ताह रतन टाटा की बड़ी कंपनी को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान, फायदे में अडानी की कंपनी, पढ़ें रिपोर्ट
आखिरी बार कब कम हुए थे पेट्रोल और डीजल के दाम
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में आखिरी बार बदलाव 21 मई 2022 को देखने को मिला था, जब देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कमी की थी. केंद्र सरकार के द्वारा टैक्स कम करने के बाद केवल दो राज्यों ने ऑटो फ्यूल पर लगने वाले वैट को कम किया था. जिसमें महाराष्ट्र सरकार और बाद में मेघालय सरकार का नाम शामिल है.
PM Kisan Yojana में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी नहीं आएगी किस्त, क्या है बड़ी वजह
इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल और डीजल के दाम
वहीं इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में तेजी देखने को मिल रही है. अमेरिकी क्रूड ऑयल डब्ल्यूटीआई आज 0.89 फीसदी की तेजी के साथ 85.87 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 92.22 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों मे क्रूड ऑयल के दाम में और तेजी देखने का मिल सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्रूड ऑयल में एक फीसदी की तेजी, जानिए अपके शहर में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम