डीएनए हिंदी: इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दामों (Crude Oil Price in International Market) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. बीते दो दिनों क्रूड ऑयल के दाम 4 फीसदी से ज्यादा गिर गए जबकि विदेशी बाजार में भारतीय समय अनुसार देर रात को 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ क्रूड ऑयल कारोबार कर रहा है. भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी बार 22 मई को केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी कम की गई थी जिसके बाद से फ्यूल प्राइस अनचेंज रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में पेट्राल और डीजल के दाम कितने चुकाने होंगे.
विदेशी बाजारों में क्रूड ऑयल के दाम
इंवेस्टिंग के आंकड़ों के अनुसार देर रात ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 2.78 फीसदी की तेजी देखने के साथ 93.49 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. बीते दो दिनों की बात करें तो क्रूड ऑयल के दाम में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर डब्ल्यूटीआई के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. अमेरिकी ऑयल के दाम में मौजूदा समय में 3 फीसदी से ज्यादा की गिराव आई है. जिसके बाद डब्ल्यूटीआई के दाम 88.17 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं.
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
मुंबई: पेट्रोल की कीमत: 106.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 94.27 प्रति लीटर
दिल्ली: पेट्रोल की कीमत: 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 89.62 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल की कीमत: 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल की कीमत: 106.03 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 92.76 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल की कीमत: 101.94 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 87.89 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल की कीमत: 96.57 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 89.76 रुपये प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल की कीमत: 96.79 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 89.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल की कीमत: 97.18 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 90.05 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ: पेट्रोल की कीमत: 96.20 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 84.26 रुपये प्रति लीटर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दो दिनों में चार फीसदी से ज्यादा सस्ता हुआ क्रूड ऑयल, देखें फ्यूल के फ्रेश प्राइस