डीएनए हिंदी: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई थी जिससे भारत को आर्थिक तौर पर एक बड़ा झटका भी लगा. वहीं देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में भी बढ़ोतरी हुई थी लेकिन अब धीरे-धीरे हालात कंट्रोल में आने लगे हैं. बड़ी खबर यह है कि लगताार अब कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है और आज भी एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है जिसके चलते अब संभावनाएं हैं कि भारत में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी गिरावट हो सकती है.
दरअसल, क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट आई है. अमेरिका में गैसोलाइन के स्टॉक में बढ़ोतरी हो रही है. दूसरी ओर ECB द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि करने के कारण भी तेल की कीमते नीचे आ रही हैं. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को तेल की कीमतों में 5 डॉलर से अधिक की गिरावट आई है.
Flight के बोर्डिंग पास के लिए नहीं देना होगा ज्यादा पैसा, उड्डयन मंत्रालय ने जारी किया बड़ा आदेश
पिछले सत्र में 0.4% फिसलकर 1224 GMT से ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 3.88 डॉलर, या 3.6% गिरकर 103.04 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था. बुधवार को 1.9% की गिरावट के बाद यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड फ्यूचर्स $3.79 या 3.8 फीसदी नीचे गिरकर $96.09 पर था. क्रूड ऑयल के दाम गिरने के बाद अब समझा जा रहा है कि भारत में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी हो सकती है.
Gautam Adani ने एसबीआई से मांगा 14 हजार करोड़ का उधार, कर रहे हैं ये बड़ी प्लानिंग
भारतीय तेल इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि भारत में ऊंचे दाम पर बिक रहे पेट्रोल-डीजल से परेशान आम लोगों को राहत देने के लिए कोई फैसला लिया जा सकता है परंतु यह फैसला तभी संभव है, जब क्रूड ऑयल के दाम कुछ समय के लिए स्थिर हो जाएं या लगातार गिरावट देखने को मिले जिससे आम आदमी को राहत मिल सके.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Crude Oil के दामों में आई बड़ी गिरावट, क्या घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम