डीएनए हिंदी: आम लोगों को जल्द ही महंगाई से राहत मिलने के आसार है. इसकी वजह से पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में बड़ी गिरावट की संभावना. वास्तव में ओपेक (Opec) ने साफ कहा है कि आने वाले दिनों में वो क्रूड ऑयल के प्रोडक्शन (Crude Oil Production) में इजाफा करेंगे. जिसके बाद ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil), डब्ल्यूटीआई के दाम (WPI Crude Oil) में काफी गिरावट आ चुकी है. ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम (Brent Crude Oil Price) 96 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं. जिसके बाद जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल 5 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो सकता है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम कितने हो गए हैं और कब पेट्रोल और डीजल सस्ता हो सकता है.

इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल तमें गिरावट 
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गए हैं. आंकड़ों के अनुसार ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 96 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. जबकि डब्ल्यूटीआई के दाम 90 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. करीब 15 दिनों में डब्ल्यूटीआई के दाम में करीब 12 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में बीते 5 दिनों में 15 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जानकारों की मानें तो यह गिरावट ओपेक उस बयान के बाद आई है जब से उन्होंने ऑयल प्रोडक्शन बढ़ाने को लेकर बात कही है. 

ईपीएफओ पोर्टल पर पेंशन स्थिति की जांच कैसे करें, यहां जानें पूरा प्रोसेस

पेट्रोल और डीजल होगा सस्ता 
आईआईएफल के वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता के अनुसार जिस तरह से क्रूड ऑयल के दाम गिर रहे हैं, उससे यही लग रहा है कि आने वाले दिनों में भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट देखने को मिल सकती है. उन्होंने कहा कि आने वाले दो महीनों में पेट्रोल और डीजल 5 रुपये सस्ता हो सकता है. अनुज गुप्ता कहना है कि कमोडिटी के अलावा एग्री कमोडिटी के दाम में भी गिरावट देखने को मिली है. जिसका फायदा ऑयल मार्केटिंग कंपनियां आम लोगों को दे सकती हैं. जिसके बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. 

RBI MPC Meeting: प्री कोविड लेवल पर लौटेंगी आरबीआई की नीतिगत दरें, यहां जानें पहले दिन की प्रमुख बातें 

मौजूदा समय में पेट्रोल और डीजल के दाम 
बीते कुछ महीनों से पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अप्रैल से पेट्रोल और डीजल के दाम में स्थिरता देखने को मिल रही है. यह बात अलग है कि सरकार ने मई के महीने में पेट्रोल पर 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी कम की थी. जिसके बाद आम लोगों को काफी राहत मिली थी. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट के बाद पेट्रोल और डीजल सस्ता करने का सिलसिला कब शुरू करती है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Petrol Diesel Price: Common people will get relief from inflation, petrol and diesel will be cheaper by Rs 5
Short Title
आम लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, 5 रुपये सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
petrol diesel price
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Petrol Diesel Price Today: आम लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, 5 रुपये सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल