डीएनए हिंदीः क्रूड ऑयल की कीमत (Crude Oil Price) गिरावट के बाद से देश के लोगों को लग रहा था कि आने वाले कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कटौती देखने को मिल सकती है, लेकिन वियना में ऑयल प्रोड्यूसर्स के संगठन ओपेक प्लस (OPEC Plus) की बैठक के बाद इस संभावना पर भी पूर्णविराम लग गया है. वास्तव में ओपेक प्लस देशों ने फैसला लिया है कि नवंबर के महीने से वो रोज 20 लाख बैरल क्रूड ऑयल प्रोडक्शन कट (Crude Oil Production Cut) करेंगे. जिसके बाद से क्रूड ऑयल की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं पिछले महीने में भी ओपेक ने सांकेतिक दौत पर क्रूड ऑयल प्रोडक्शन में कटौती की थी. आइए आपको भी बताते हैं कि इस फैसले का असर भारत जैसे देश में किस तरह से देखने को मिलेगा, जो अपनी जरुरत का 80 फीसदी ऑयल आयात करता है. 

क्रूड ऑयल के दाम में तेजी 
इस फैसले के बाद से क्रूड ऑयल के दाम में तेजी देखने को मिल रही है. मौजूदा समय में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 93.52 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है. वहीं दूसरी ओर अमेरिकी ऑयल के दाम 87.90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं. आपको बता दें कि भारत ब्रेंट क्रूड ऑयल का यूज ज्यादा करता है. इसका कारण कि ब्रेंट क्रूड ऑयल की क्वालिटी डब्ल्यूटीआई से बेहतर होती है. उसे रिफाइन करने की कॉस्ट काफी होती है और इससे वेस्ट भी काफी कम निकलता है. 

8 कारोबारी दिनों में 14 फीसदी तक बढ़े दाम 
26 सितंबर के बाद से क्रूड ऑयल के दाम में तेजी देखने को मिली है. आंकड़ों के 26 सितंबर को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 82.44 डॉलर प्रति ओंस के साथ निचले स्तर पर आ गई थी. इसका मतलब है कि इस दौरान क्रूड ऑयल के दाम में 11 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर डब्ल्यूटीआई की कीमत बात करें तो 26 सितंबर के बाद से 15 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली है. 26 सितंबर को डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल के दाम 76.25 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए थे. उसके बाद करीब 88 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं.

1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के 71 आईपीओ दलाल स्ट्रीट पर आने का कर रहे हैं इंतजार 

भारत में क्रूड ऑयल की क्या है स्थिति 
अगर बात भारत की करें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चे तेल की कीमत में तेजी देखने को मिली है. मौजूदा समय में कच्चा तेल 7,177 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. जबकि आज 7,187 रुपये पर ओपन हुआ था. एक दिन पहले कच्चा तेल 7,165 रुपये पर बंद हुआ था. 26 सितंबर के बाद से देश के वायदा बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत में 14 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है. 26 सितंबर को क्रूड ऑयल के दाम 6,300 रुपये से नीचे था. जिसके आने वाले दिनों में 8 हजार रुपये पर पहुंचने के आसार हैं. 

क्या 100 डॉलर प्रति बैरल पर करेगा क्रूड ऑयल?
आईआईएफएल के वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता के अनुसार क्रूड ऑयल के दाम आने वाले दिनों में 100 डॉलर प्रति बैरल के पार जा सकता हैं. अनुज गुप्ता का कहना है कि क्रूड ऑयल के प्रोडक्शन में ओपेक ने उम्मीद से ज्यादा का कट करने की घोषणा कर दी है. जिसका असर कीमतों में देखने को साफ मिल सकता है. आने वाले एक हफ्ते में क्रूड ऑयल की कीमत 100 डॉलर से 102 डॉलर प्रति बैरल पर देखने को मिल सकती है. 

मात्र 13,499 रुपये में मिल रहा सैमसंग का बजट स्मार्टफोन, 50 मेगापिक्सल कैमरे की है सुविधा

इस साल शायद ही सस्ता हो पेट्रोल और डीजल 
अनुज गुप्ता ने बताया इस साल पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती संभावना कम ही देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि क्रूड ऑयल की कीमत 100 डॉलर प्रति प्रति बैरल पर आ सकती है. वहीं रुपया ऑल टाइम रिकॉर्ड लो पर है. जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल कीमत में कटौती की संभावना ना के बराबर है. मुमकिन है कि ऑयल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी शुरू हो जाए.

स्थिर रहेंगे पेट्रोल और डीजल के दाम
ओरिगो ई-मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण सत्संगी के मुताबिक WTI और ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों में पिछले हफ्ते सुधार देखने को मिला था और मोटे तौर पर WTI और ब्रेंट क्रूड दो कारकों की वजह से 3 हफ्ते की ऊंचाई पर कारोबार कर रहे हैं. पहला, अमेरिकी डॉलर सूचकांक 21 साल के उच्च स्तर 114.745 से लुढ़ककर 110.8 के स्तर पर आ गया है, जिससे पिछले सप्ताह के उत्तरार्ध में कमोडिटीज की कीमतों में रिकवरी देखने को मिली थी. दूसरा, ऑयल मार्केट को सपोर्ट देने के लिए ओपेक के द्वारा उत्पादन में रोजाना 20 लाख बैरल की कमी करने का फैसला.

तरुण सत्संगी का कहना है कि डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल का भाव अगर महत्वपूर्ण रेसिस्टेंस लेवल या ट्रेंड रिवर्सल प्वाइंट यानी टीआरपी- 90 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड का भाव टीआरपी- 96 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बंद होता है तो कीमतों में आगे भी तेजी जारी रहने की संभावना बढ़ जाएगी. हालांकि उनका कहना है कि अभी भी सेंट्रल बैंकों के द्वारा लिए गए कड़े फैसले और मंदी की चिंता से मीडियम टर्म में कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव लाने के लिए महत्वपूर्ण फैक्टर हैं. तरुण कहते हैं कि दिसंबर तक घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता रहने की संभावना है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Petrol and diesel will hardly be cheaper in India this year, big decision taken in Vienna
Short Title
इस साल भारत में शायद ही सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल, वियना में लिया गया बड़ा फैसला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Petrol Diesel Price
Date updated
Date published
Home Title

इस साल भारत में शायद ही सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल, वियना में लिया गया बड़ा फैसला