पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications, पेटीएम पेमेंटस बैंक (PPBL) के खातों को दूसरे बैंकों के हवाले करने की कोशिश में जुटी हुई है. हालांकि, दूसरे बैंक इसमें कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. इसके लिए कई बैंकों से बात भी की गई है. जानकारी के अनुसार, तकरीबन छह प्राइवेट और सरकारी बैंक इसके लिए तैयार नहीं दिखे.ये सभी बैंक PPBL के अधिग्रहण से पहले आरबीआई के दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं.
दरअसल, 31 जनवरी को आरबीआई ने पेटीएम पेमेंटस बैंक के खिलाफ सख्त कदम उठाए थे, जिसके तहत उनकी बैंकिंग संबंधी सेवाएं बंद किए जाने का ऐलान कर दिया गया है. आरबीआई के निर्देश महीने के अंत में यानी 29 फरवरी से लागू किए जाएंगे. इससे पहले पेटीएम पेमेंट बैंक के ग्राहक अपने खाते से पैसे निकाल सकते हैं.
यह भी पढ़े: इस बैंक में है खाता तो ध्यान दें, 29 फरवरी से ठप्प हो जाएगा कामकाज, RBI ने लगा दी है रोक
बैंकों द्वारा चीजें स्पष्ट करने की मांग
खबरों के अनुसार छह प्राइवेट और सरकारी बैंकों के सीनियर एग्जिक्यूटिव्स ने पेटीएम के साथ पार्टनरशिप के लिए फिलहाल इनकार कर दिया हैं. उन्होंने कहा है कि कुछ भी निर्णय लेने से पहले वह आरबीआई के दिशा-निर्देशों का इंतजार करना चाहते हैं, जिसको लेकर उन्होंने पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications से चीजें स्पष्ट करने को कहा है.
यह भी पढ़े: पेटीएम को सरकार करने जा रही है बंद, नहीं कर पाएंगे पेमेंट? सारे सवालों के जवाब यहां जान लें
कामकाज में गड़बड़ी के कारण उठाए सख्त कदम
One97 Communications अपने सभी मर्चेंट और कस्टमर अकाउंट अन्य दूसरे बैंकों के हवाले करना चाहती है. इसके अनुसार, इसमें यूपीआई एड्रेस का ट्रांसफर भी शामिल हो सकता है, जिनके वर्चुअल पेमेंट एड्रेस में @paytm का इस्तेमाल किया जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Paytm बैंक के खाते नहीं लेना चाहते दूसरे बैंक, समझिए क्या है समस्या