डीएनए हिंदी: चाइनीज मोबाइल बनाने वाली कंपनी ओप्पो के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) के अनुसार, ओप्पो इंडिया (Oppo India) कंपनी 4,389 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी चोरी (Evasion of Custom Duty) में शामिल थी.

डीआरआई (DRI) के अनुसार, गुआंगडोंग ओप्पो मोबाइल टेलीकम्युनिकेशंस कॉपोर्रेशन लिमिटेड (Oppo Mobiles India Private Limited), चीन की एक सहायक कंपनी ओप्पो मोबाइल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित एक जांच के दौरान, हमने लगभग 4,389 करोड़ रुपये की सीमा शुल्क चोरी का पता लगाया है. ओप्पो इंडिया पूरे भारत में मैन्युफैक्चरिंग, असेंबलिंग, होलसेल ट्रेडिंग, मोबाइल हैंडसेट और एक्सेसरीज के वितरण के कारोबार में लगी हुई है. ओप्पो इंडिया, ओप्पो, वनप्लस और रियलमी सहित मोबाइल फोन के विभिन्न ब्रांडों में डील करती है.

आपत्तिजनक साक्ष्य बरामद हुए
डीआरआई के अनुसार, जांच के दौरान, ओप्पो इंडिया के कार्यालय परिसर और इसके प्रमुख प्रबंधन कर्मचारियों के आवासों पर तलाशी ली गई, जिसके कारण ओप्पो द्वारा आयातित कुछ वस्तुओं के डिटेल में जानबूझकर गलत घोषणा का संकेत देने वाले आपत्तिजनक साक्ष्य बरामद हुए. इस गलत घोषणा के चलते ओप्पो इंडिया ने 2,981 करोड़ रुपये की अपात्र शुल्क छूट लाभ का गलत फायदा उठाया. अन्य लोगों के अलावा, ओप्पो इंडिया के वरिष्ठ प्रबंधन कर्मचारियों और घरेलू आपूर्तिकर्ताओं से पूछताछ की गई, जिन्होंने अपने स्वैच्छिक बयानों में आयात के समय सीमा शुल्क अधिकारियों के सामने गलत विवरण प्रस्तुत करना स्वीकार किया.

यह भी पढ़ें:- ITR Filing for AY 2022-23 : अगर आप डेडलाइन मिस करते हैं तो कितना होगा नुकसान 

ओप्पो इंडिया को भेजा नोटिस 
जांच से यह भी पता चला कि ओप्पो इंडिया ने मालिकाना तकनीक/ब्रांड/आईपीआर लाइसेंस आदि के उपयोग के बदले चीन में स्थित विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों को 'रॉयल्टी' और 'लाइसेंस शुल्क' के भुगतान के प्रावधान किए थे. ओप्पो इंडिया द्वारा स्वेच्छा से 450 करोड़ रुपये की राशि जमा की गई है, क्योंकि उसके द्वारा आंशिक अंतर सीमा शुल्क का भुगतान किया गया है. जांच पूरी होने के बाद ओप्पो इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर 4,389 करोड़ रुपये की सीमा शुल्क की मांग की गई है. उक्त नोटिस में सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत ओप्पो इंडिया, उसके कर्मचारियों और ओप्पो चीन पर प्रासंगिक दंड का भी प्रस्ताव है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Oppo India evaded custom duty of about Rs 4400 crore
Short Title
इस चाइनीज ने भारत में करीब 4400 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी की चोरी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Oppo India
Date updated
Date published
Home Title

इस चाइनीज कंपनी ने भारत में की 4,400 करोड़ रुपये की चोरी, जानें पूरा मामला