Google ने भारत में एंड्रॉयड फोन यूज करने वालों के लिए एक निजी डिजिटल वॉलेट आखिरकार पेश कर दिया है. इसमें यूजर्स कार्ड, टिकट, पास, आईडी आदि सुरक्षित रख सकेंगे. 

प्ले स्टोर से करें डाउनलोड
गूगल वॉलेट को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. यह उपयोगकर्ताओं को अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, लॉयल्टी कार्ड और गिफ्ट कार्ड सहित अन्य चीजें रखने की सुविधा देगा. यह गूगल पे ऐप से अलग है इससे पैसे और फाइनेंसियल मैनेजमेंट करने में भी मदद मिलेगी. 

गूगल वॉलेट आने के बाद क्या गूगल पे खत्म कर दिया जाएगा? इस सवाल के जवाब में गूगल के जीएम एवं इंडिया इंजीनियरिंग लीड (एंड्रॉयड) राम पापाटला ने कहा, ‘गूगल पे कहीं नहीं जा रहा है. यह हमारा प्राथमिक भुगतान ऐप बना रहेगा. गूगल वॉलेट विशेष रूप से गैर-भुगतान उपयोग मामलों के लिए तैयार किया गया है.’

उन्होंने कहा कि गूगल का यह वॉलेट Digilocker की तरह होगा, जिसमें यूजर्स फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स को डिजिटली स्टोर कर पाएंगे. 


यह भी पढ़ें: 'ये तो माना कि वह कमजोर हो चुके हैं,' बोले दुष्यंत चौटाला, क्या हरियाणा में बीजेपी सरकार को खतरा?


बता दें कि गूगल वॉलेट के जरिए यूजर्स UPI पेमेंट और रिचार्ज भी कर सकेंगे. यही नहीं Google Wallet ऐप के जरिए यूजर्स बिना कॉन्टैक्ट के ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे.  इसके अलावा गूगल वॉलेट ऐप में यूजर्स गिफ्ट कार्ड, जिम मेंबरशिप, ऑनलाइन टिकट, फ्लाइट टिकट, रेलवे टिकट आदि को भी डिजिटली स्टोर कर सकते हैं.

यही नहीं  Android यूजर्स के Gmail अकाउंट से गूगल वॉलेट ऑटोमैटिकली लिंक हो जाएगा और  इस सर्विस को यूज करने के साथ सब कुछ एक ऐप पर मौजूद होगा जहां यूजर्स अपनी ट्रेन और बस के साथ-साथ फ्लाइट के बोर्डिंग पास को भी रख सकेंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Url Title
Now digital purse will be in pocket Google Wallet launched in India
Short Title
अब जेब में होगा डिजिटल पर्स, भारत में लांच हुआ Google Wallet
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Google Wallet
Caption

Google Wallet

Date updated
Date published
Home Title

अब जेब में होगा डिजिटल पर्स, भारत में लांच हुआ Google Wallet

Word Count
313
Author Type
Author