डीएनए हिंदी: अर्थशास्त्र में इस साल के नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) से सम्मानित करने के लिए अमेरिका के तीन अर्थशास्त्रियों को चुना गया है. उन्हें ‘‘बैंकों और वित्तीय संकट पर शोध’ के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया है. स्टॉकहोम में रॉयल स्वीडिश अकेडमी ऑफ साइंसेज (Royal Swedish Academy of Sciences) में नोबेल समिति ने सोमवार को बेन एस बर्नान्के, डगलस डब्ल्यू डायमंड और फिलिप एच डायबविग को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize in Economics) देने की घोषणा की.

10 दिसंबर को दिया जाएगा पुरस्कार 
इस पुरस्कार के तहत एक करोड़ स्वीडिश क्रोनर (लगभग नौ लाख अमेरिकी डॉलर) का नकद पुरस्कार दिया जाता है. पुरस्कार 10 दिसंबर को प्रदान किया जाएगा. अन्य नोबेल पुरस्कारों के विपरीत, अर्थशास्त्र के पुरस्कार का उल्लेख अल्फ्रेड नोबेल की 1895 की वसीयत में नहीं था, बल्कि इस पुरस्कार की शुरुआत उनकी स्मृति में स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने की थी. पहला विजेता 1969 में चुना गया था. 

Fixed Deposit: ये सरकारी और प्राइवेट बैंक दे रहे हैं बैंक एफडी पर 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज 

पिछले इनको मिला था नोबेल पुरस्कार
पिछले साल अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार डेविड कार्ड तथा जोशुआ एंग्रिस्ट और गुइडो इंबेन्स को दिया गया था. कार्ड को यह पुरस्कार न्यूनतम मजदूरी, आव्रजन और शिक्षा कैसे श्रम बाजार को प्रभावित करती है, इस संबंध में शोध के लिए दिया गया. एंग्रिस्ट और इंबेन्स को पुरस्कार उन विषयों पर अध्ययन के लिए दिया गया, जो पारंपरिक वैज्ञानिक तरीकों से स्पष्ट नहीं होते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Nobel prize for three US economists for their work on banks
Short Title
अमेरिका के तीन अर्थशास्त्रियों को बैंकों पर उनके काम के लिए Nobel Prize
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Noble Price in Economics
Date updated
Date published
Home Title

तीन अमेरिकी अर्थशास्त्रियों को इकोनॉमिक्स का Nobel Prize, बैंकों के संकट पर किया शोध