डीएनए हिंदीः अमेरिका स्थित शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर अडानी ग्रुप के खंडन के बाद भी उनके शेयरों में भारी गिरावट आई है. इसी बीच LIC के अडानी ग्रुप में किए गए निवेश और SBI द्वारा दिए गए कर्ज पर अब वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने भी अपनी प्रतक्रिया दिया है. इस मामले पर पहली बार बात करते हुए उन्होंने कहा कि SBI और LIC का अडानी ग्रुप की कंपनियों में एक्सपोजर स्वीकृत लिमिट के भीतर है. 

वित्त मंत्री निर्माला CNN-News18 को दिए इंटरव्यू में इसको लेकर बात करते हुए कहा एसबीआई और एलआईसी दोनों ने अडानी ग्रुप को लेकर विस्तार के साथ बयान जारी किया है. दोनों ने बताया कि वे ओर एक्सपोज्ड नहीं है. उन्होंने साफ कहा है कि उनका एक्सपोजर लिमिट में है और वे प्रॉफिट कमा रहे हैं. 

अडानी ग्रुप में ग्लोबल इन्वेस्टर्स की बिकवाली और मौजूदा हालात में निवेश को टालने के सवाल पर जवाब देते हुए निर्मला सीतारमण विदेशी निवेशकों को भरोसा दिलाया और कहा कि भारत का प्रशासनिक तंत्र बहुत मजबूत है. उन्होंने कहा कि यहां स्थाई सरकार के साथ बेहतर तरीके से रेग्युलेट किया जाने वाला फाइनेंशियल मार्केट है. वित्त मंत्री ने कहा कि हमारे रेग्युलेटर्स गवर्नेंस प्रेक्टिस को लेकर बेहद सख्त हैं. हमने बीते दशकों में काफी कुछ सीखा है.

बजट के दिन शेयर बाजार के गिरने पर क्या बोली वित्त मंत्री 

अडानी ग्रुप के चलते बजट के दिन (1 फरवरी) को शेयर बाजार में आई गिरावट पर बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने कहा कि शेयर बाजार ने बजट का स्वागत किया था लेकिन जिस भी कारणों से बाजार गिरा हो मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में बजट का शेयर बाजार पर अच्छा असर रहेगा.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Nirmala Sitharaman speaks about LIC SBI investment in Adani group said exposure is in permitted limit
Short Title
क्या लिमिट में है? Adani Group में लगे LIC और SBI के पैसे पर वित्त मंत्री निर्मल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
वित्ता मंत्री निर्मला सीतारमण
Caption

वित्ता मंत्री निर्मला सीतारमण

Date updated
Date published
Home Title

क्या लिमिट में है? Adani Group में लगे LIC और SBI के पैसे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान जरूर पढ़ना चाहिए