New Year 2025: 2025 में भारत विकास की नई कहानी लिखने को तैयार है. देश में निर्माणाधीन कई बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स न केवल आवागमन को तेज करेंगे, बल्कि अर्थव्यवस्था को भी गति देंगे. इनमें एक्सप्रेस-वे, मेट्रो, रेल और बिजली परियोजनाओं का प्रमुख योगदान होगा. आइए जानते हैं इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं के बारे में.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे
भारत का सबसे लंबा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे 2025 के अंत तक या 2026 की शुरुआत में पूरा होने की उम्मीद है. 1400 किलोमीटर लंबा यह 8-लेन का एक्सप्रेसवे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा. इसके निर्माण से दिल्ली-मुंबई की यात्रा का समय 24 घंटे से घटकर 12 घंटे रह जाएगा.

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे
जनवरी 2025 तक पूरा होने वाला दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगा. यह एक्सप्रेसवे 235 किलोमीटर की दूरी को 210 किलोमीटर तक घटा देगा और यात्रा का समय मात्र ढाई घंटे कर देगा. यह परियोजना 12,000 करोड़ रुपये की लागत से बन रही है और इसमें एशिया का सबसे लंबा एलिवेटेड वन्यजीव गलियारा भी शामिल है.

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
नोएडा के जेवर में स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट 2025 के अप्रैल में पहली यात्री उड़ान के लिए तैयार होगा. यह देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा और NCR क्षेत्र के लिए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का विकल्प साबित होगा.

आरआरटीएस और दिल्ली मेट्रो
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस का निर्माण अंतिम चरण में है. जनवरी 2025 में इसके शुरू होने की उम्मीद है. यह कॉरिडोर सराय काले खां से मेरठ के बीच यात्रा समय को घटाकर एक घंटे से भी कम कर देगा. वहीं, दिल्ली मेट्रो अपने चौथे चरण के तहत 86 किलोमीटर नई लाइनों पर काम कर रही है, जिसमें से 40 किलोमीटर भूमिगत गलियारे होंगे.

कश्मीर घाटी से दिल्ली तक सीधी रेल सेवा
कश्मीर घाटी को दिल्ली से जोड़ने वाली सीधी रेल सेवा जनवरी 2025 से शुरू हो सकती है. यह रेल लाइन श्रीनगर और दिल्ली के बीच की 800 किलोमीटर दूरी को 13-15 घंटे में तय करेगी.

बिजली और रियल एस्टेट
2025 में सरकार का लक्ष्य देशभर में 24x7 बिजली उपलब्ध कराना है. गर्मियों में बिजली की मांग 270 गीगावाट तक पहुंचने की संभावना है. इसके लिए कोयला और पनबिजली परियोजनाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है. इसके अलावा, रियल एस्टेट बाजार में भी 2025 में 6-15% कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना है.


ये भी पढ़ें: Manipur Violence: CM बीरेन सिंह की माफी से भी नहीं बदले हालात! कांगपोकपी में महिलाओं और सुरक्षाबलों के बीच झड़प


भारत 2047 के लक्ष्य की ओर अग्रसर
इन परियोजनाओं के पूरा होने से भारत अपने 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ेगा. चाहे वह यात्रा का समय हो, पर्यावरण के अनुकूल इंफ्रास्ट्रक्चर, या बिजली और रियल एस्टेट क्षेत्र में सुधार. 2025 का साल भारत के विकास में मील का पत्थर साबित हो सकता है. 
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
new year 2025 will be on India ambitious infrastructure projects nation writes a new narrative of growth and development viksit bharat modi government
Short Title
2025 में विकास की नई कहानी लिखेगा भारत, इन बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Major Infrastructure Projects 2025
Date updated
Date published
Home Title

2025 में विकास की नई कहानी लिखेगा भारत, इन बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर होगी पूरे देश की नजर
 

Word Count
489
Author Type
Author