डीएनए हिंदी: iPhone बनाने वाली कंपनी Apple भारत में अपना पहला खुद का स्टोर खोलने जा रही है. यह स्टोर मुंबई के रिलायंस जियो मॉल में खोला जाएगा. अब खबरें सामने आ रही हैं कि एपल ने जियो मॉल में एक्सक्लूसिव जोन मांगा है. इसके मुताबिक, गूगल, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट और ट्विटर जैसी 22 कंपनियां Apple Store के पास अपना स्टोर नहीं खोल सकेंगी. एपल ने यह स्टोर खोलने के लिए 11 साल का समझौता किया है और किराए में हर साल 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी.

डेटा अनैलसिस फर्म CRE मेट्रिक्स के मुताबिक, एपल ने 22 कंपनियों के नाम देकर मांग की है कि इनके 'एक्सक्लूसिव जोन' से बाहर रखा जाए. इसके मुताबिक, ये कंपनियां उतने इलाके में न तो अपने स्टोर खरीद सकेंगी और न ही उसमें किसी के विज्ञापन वाले होर्डिंग और पोस्टर लगाए जा सकेंगे. कुल मिलाकर एपल ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को दूर रखने के लिए यह समझौता किया है.

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार ने जारी किए ऑनलाइन गेमिंग के लिए नए नियम, इन ऐप्स पर गिर सकती है गाज

समझौते के मुताबिक, ये 'प्रतिद्वंद्वी कंपनियां' एक्सक्लूसिव जोन में दुकान खोलने, विज्ञापन करने, अपना सामान बेचने या कोई होर्डिंग लगाने की अनुमति भी नहीं ले सकेंगी. मॉल का मैनेजमेंट इस बात का ध्यान रखेगा कि इन 22 कंपनियों को उस इलाके से दूर रखा जाए जो 'एक्सक्लूसिव जोन' में आता है.

इस लिस्ट में शामिल हैं 22 कंपनियां:-
ऐमजॉन, फेसबुक, गूगल, एलजी, माइक्रोसॉफ्ट, सोनी, ट्विटर, Bose, डेल, Devialet, फॉक्सकॉन, Garmin, हिटाची, HP, HTC, IBM, Intel, Lenovo, Nest, Panasonic और तोशिबा.

यह भी पढ़ें- इस देश में बैन हो गया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जनता ने ही वोटिंग करके लिया बड़ा फैसला

कितना किराया चुकाएगी Apple?
समझौते के मुताबिक, रिलायंस मॉल में Apple Store के लिए 20,800 वर्ग फीट का एरिया दिया गया है. इसके लिए कंपनी 42 लाख रुपये हर महीने और 36 महीने तक अपनी आय का 2 प्रतिशत और उसके बाद अपनी आय का 2.5 प्रतिशत हिस्सा जियो मॉल को देगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
mumbai apple store to have exclusive zone in jio mall 22 companies out
Short Title
मुंबई में खुलेगा Apple Store, आसपास दुकान भी नहीं खोल पाएंगी ये 22 कंपनियां
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Apple
Caption

Apple

Date updated
Date published
Home Title

मुंबई में खुलेगा Apple Store, आसपास दुकान भी नहीं खोल पाएंगी ये 22 कंपनियां