डीएनए हिंदी: राकेश झुनझुनवाला हों या फिर वॉरेन बफे, उन्होंने हमेशा एक ही बात कही है कि किसी भी शेयर में निवेश लंबे समय तक करें. ताकि रिटर्न भी ज्यादा से ज्यादा मिल सके. उन्होंने यह भी कहा है कि किसी भी शेयर में निवेश करने का मतलब कारोबार में निवेश करने जैसा होता है. ऐसे में कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए धैर्य की जरुरत होती है. तभी शेयर बाजार के कारोबार में किसी भी निवेशक को ज्यादा से ज्यादा फायदा होता है. एस्ट्रल लिमिटेड का शेयर (Astral Limited Share Price)  इसका जीता-जागता उदाहरण है. इस शेयर ने निवेशकों को 15 साल में करोड़पति बना दिया है. आइए आपको भी बताते हैं कि इस शेयर ने निवेशकों को कैसे अमीर बना दिया. 

15 साल में दिया करीब 36 हजार फीसदी का रिटर्न 
शुक्रवार को एस्ट्रल लिमिटेड के शेयर 2,000 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जो पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 1.07 फीसदी ज्यादा है. खास बात तो ये है कि बीते 15 सालों में इस शेयर ने निवेशकों को 35,806.64 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 23 मार्च, 2007 को कंपनी का शेयर 5.57 रुपये प्रति शेयर पर था, जो आज 2,000 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा है. अगर किसी ने निवेशक ने 15 साल पहले एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू आज के समय में लगभग 3.59 करोड़ रुपये हो गई होती. बीते पांच सालों की बात करें तो कंपनी का शेयर 396.18 रुपये से बढ़कर 2000 रुपये पर पहुंच गया है. इस दौरान कंपनी ने निवेशकों को 400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 

SBI के इन कस्टमर्स को में मिलती है Free Door Step Services, यहां पढ़ें पूरी डिटेल 

पिछले 3 सालों में स्टॉक ने 170.46 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है लेकिन पिछले 1 साल में स्टॉक में 1.99 फीसदी की गिरावट आई है. साल 2022 में इस स्टॉक ने अब तक 14.24 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर स्टॉक ने 17-जनवरी-2022 को 52-सप्ताह के उच्च स्तर 2,524.95 रुपये और 20-जून-2022 को 1,581.55 रुपये के साथ कंपनी का शेयर 52-सप्ताह के निचले स्तर को छुआ था.  जो इंगित करता है कि 2,000 रुपये के मौजूदा लेवल स्टॉक 52-सप्ताह के हाई से करीब 20.79 फीसदी नीचे और 52-सप्ताह के निचले स्तर से 26.45 फीसदी से ऊपर कारोबार कर रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
multibagger stock Astral Limited turns rs 1 lakh to rs 3.59 crore in 15 years
Short Title
इस कारोबार में लगाया होता पैसा तो 15 साल में बन जाते साड़े तीन करोड़ के मालिक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Time Magzine
Date updated
Date published
Home Title

Multibagger Stock: इस कारोबार में लगाया होता पैसा तो 15 साल में एक लाख के बन जाते साड़े तीन करोड़ रुपये के मालिक