रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी दुनिया के अमीर बिजनैस मैन में से एक हैं. हाल ही में उन्होंने एलन मस्क की मुस्किलें बढ़ा दी हैं. दरअसल, मुकेश अंबानी ने स्टारलिंक और अमेजन की कुइपर को सैटेलाइट ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम देने से पहले उनकी पहुंच की समीक्षा करने के लिए ट्राई से आग्रह किया है. इस मामले में उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है. रिलायंस का कहना है कि स्पेक्ट्रम का आवंटन नीलामी के जरिए होना चाहिए ताकि भारतीय कंपनियों को भी मौका मिल सके.
ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा पत्र
मुकेश अंबानी ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादिय सिंधिया और दूरसंचार नियामक ट्राई को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है. रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी ने स्पेकट्रम आवंटन के प्रशासनिक तरीके पर आपत्ति जताई है. मुकेश अंबानी और एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल का कहना है कि स्पेकट्रम का आवंटन नीलामी के जरिए होना चाहिए. वहीं, दूसरी ओर स्टारलिंक के सीईओ एलन मस्क नीलामी का विरोध करते हैं.
ये भी पढ़ें-Reliance और Disney डील के बाद मुकेश अंबानी का बड़ा फैसला, नीता अंबानी ...
रिलायंस ने की ये मांग
रिलायंस का कहना है कि नीलामी प्रक्रिया से घरेलू दूरसंचार कंपनियों को अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेगा. यह बिजनेस के हित में होगा. रिलायंस ने कहा है कि अभी अनिश्चितता का माहौल है. स्पेक्ट्रम आवंटन को प्राथमिकता दिए जाने के बावजूद भी किसी घरेलू कंपनी को अपने जियो-सैटेलाइट स्टेशन स्थापित करने का मौका नहीं मिलेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Reliance: मुकेश अंबानी बने Elon Musk के रास्ते का रोड़ा, Starlink पर सरकार से की बड़ी मांग