साल 2020 की बात है जब भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई थी. उस घटना में देश के 20 जवान इस घटना के बाद भारत सरकार ने लगभग 50 से ज्यादा चीनी ऐप्स को बैन कर दिया था. इसमें TikTok और Shein जैसे ऐप्स शामिल थे. लेकिन अब यही फैशन ऐप 5 साल बाद फिर से भारत में वापसी कर रहा है. भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने इसे देश में रीलॉन्च कर दिया है.
फिर लॉन्च हुआ Shein ऐप
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल ने 5 साल पहले लाइसेंसिंग डील के तहत Shein की एक डेडिकेटेड ऐप लॉन्च की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायांस ने शनिवार को चुपचाप इस ऐप को बिना किसी शोर-शराबे या ऑफिशियल अनाउंसमेंट के भारत में री-लॉन्च कर दिया है. इस बार Shein के ऑपरेशन और डेटा का कंट्रोल रिलायंस के पास ही रहेगा. इसके साथ ही यूजर्स डेटा भी भारत में स्टोर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-भारतीय रेलवे ने छुए कमाई के नए आयाम! बढ़ती यात्री संख्या से मुनाफे की बौछार, इन ट्रेनों ने मारी बाजी
रिलायंस ने पिछले साल ही शीन ऐप को इंडिया में दोबारा लॉन्च करने के लिए एक पार्टनरशिप की थी. कुछ वक्त पहले रिलायंस रिटेल ने अपने फैशन ब्रांड Ajio की ऐप पर Shein की टेस्टिंग कर दी थी. अब Shein ब्रांड करीब 5 साल के बैन के बाद भारत में लौट आया है.
2012 में हुई थी शुरुआत
आपको बता दें कि Shein की शुरुआत 2012 में चीन में हुई थी. लेकिन अब इसका हेडक्वार्टर सिंगापुर में है. ये ब्रांड वेस्टर्न और ट्रेंडी कपड़ों को कम दाम में उपलब्ध करवाने के कारण लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा था. हालांकि, 2020 में भारत सरकार ने इसे बैन कर दिया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mukesh Ambani
Mukesh Ambani: चीन के जिस ऐप पर लगा था बैन, मुकेश अंबानी ने उसे भारत में फिर से किया लॉन्च