मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने एक मेगा डील के तहत वायाकॉम18 (Viacom18) और डिज्नी (Disney) स्टार इंडिया के साथ साझेदारी को अंतिम रूप दे दिया है. 70,000 करोड़ रुपये से अधिक रुपये के इस ज्वाइंट वेंचर में रिलायंस की हिस्सेदारी 63.16% होगी, जबकि डिज्नी 36.84% हिस्सेदारी रखेगा. इस समझौते के साथ रिलायंस के पास अब 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म और 120 चैनलों का अधिकार होगा, जो 75 करोड़ दर्शकों के डेटाबेस तक पहुंच प्रदान करता है. 

नीता अंबानी बनीं नई कंपनी की चेयरपर्सन
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस नई मीडिया कंपनी की कमान नीता अंबानी को सौंपी है. वे इस ज्वाइंट वेंचर की चेयरपर्सन होंगी और उन्हें तीन सीईओ का सहयोग मिलेगा. मिली जानकारी के अनुसार केविन वाज एंटरटेनमेंट ऑर्गेनाइजेशन का नेतृत्व करेंगे, किरण मणि डिजिटल संचालन संभालेंगे, और संजोग गुप्ता स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन की जिम्मेदारी लेंगे. कंपनी के वाइस चेयरमैन का पद उदय शंकर संभालेंगे.

डिजिटल और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बड़ी चुनौती
नई कंपनी को भारत के तेजी से बढ़ते डिजिटल और एंटरटेनमेंट बाजार में सोनी, नेटफ्लिक्स और अमेज़न जैसे दिग्गजों से मुकाबला करना होगा.इस डील से रिलायंस को सलाना  26,000 करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न होने की उम्मीद है. रिलायंस ने इस वेंचर में 11,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है. 


यह भी पढ़ें : मुंबई में ईशा अंबानी के ब्यूटी स्टोर लॉन्च पर बिखरा बॉलीवुड का ग्लैमर, करीना-मीरा ने लूटी महफिल


रिलायंस के शेयरों में दिखेगा असर
ब्रोकरेज फर्म CLSA की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस के शेयरों में अगले कुछ वर्षों में 70% तक की वृद्धि हो सकती है.  यह रिपोर्ट रिलायंस के डिजिटल, रिटेल और नई ऊर्जा क्षेत्रों में संभावित प्रगति पर आधारित है. जियो एयरफाइबर और जियो के शेयर बाजार में प्रवेश जैसे योजनाओं से निवेशकों का भरोसा मजबूत होने की संभावना है. 

मीडिया और मनोरंजन में नए युग की शुरुआत
यह डील भारत के मीडिया और मनोरंजन उद्योग में नई क्रांति लाने की ओर एक बड़ा कदम मानी जा रही है. वायाकॉम18 और डिज्नी के इस विलय से रिलायंस ने अपने दर्शकों और कंटेंट पोर्टफोलियो का दायरा और मजबूत कर लिया है. बाजार के जानकरों कि माने तो नीता अंबानी के नेतृत्व में यह कंपनी आने वाले समय में नए कीर्तिमान स्थापित कर सकती है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
mukesh ambani major move appoint nita ambani as chairperson of new 70 cr company after reliance viacom 18 disney merger
Short Title
Reliance और Disney डील के बाद मुकेश अंबानी का बड़ा फैसला, नीता अंबानी को मिली
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मुकेश अंबानी
Date updated
Date published
Home Title

Reliance और Disney डील के बाद मुकेश अंबानी का बड़ा फैसला, नीता अंबानी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, संभालेंगी ₹700000000000 करोड़ का साम्राज्य

Word Count
393
Author Type
Author