डीएनए हिंदी: बाजार में गिरावट का असर देश की सबसे बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप में साफ देखने को मिल रहा है. कारोबारी सत्र के दौरान मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस (Reliance Industries Share Price) को 65 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा और रतन टाटा की टीसीएस (TCS Share Price) को 45 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ चुका है. इसका मतलब है कि 1.10 लाख करोड़ रुपये ज्यादा इन दोनों कंपनियों के डूब चुके हैं. आज शेयर बाजार में करीब 1400 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. रिलायंस जहां आज साड़े तीन फीसदी की गिरावट पर पहुंचा. वहीं टीसीएस में भी काफी गिरावट देखने को मिली. आइये आपको भी दिखाते हैं कि आज शेयर बाजार में दोनों कंपनियों के आंकड़ें किस तरह के देखने को मिल रहे हैं.
रिलायंस को भारी नुकसान
शेयर बाजार को ओपन हुए 3 घंटे भी नहीं हुए हैं और देश की सबसे बड़ी कंपनी रिनायंस को भारी नुकसान हो चुका है. वास्तव में कंपनी का शेयर प्राइस कारोबारी सत्र के दौरान 3.60 फीसदी की गिरावट के साथ 2616.40 रुपये पर आ गया. जबकि शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद शेयर 2714 रुपये पर था. जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप शुक्रवार को 18,36,039.28 करोड़ रुपए के मुकाबले आज 1,770,486.44 करोड़ रुपए पर आ गया. यानी इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप 65,552.84 करोड़ रुपये कम हो गया. यही कंपनी और मुकेश अंबानी का नुकसान है.
लिस्टिंग प्राइस से करीब 29 फीसदी नीचे आ चुका है LIC Share, निवेशकों को भारी नुकसान
टीसीएस को हुआ किमता नुकसान
वहीं दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 3.63 फीसदी की गिरावट के साथ 3243.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 3240 रुपये पर तक गया. जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप में भारी गिरावट आई है. आज कंपनी का मार्केट कैप 1,185,989.96 करोड़ रुपये पर आ गया था, जोकि शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद 12,31,398.85 करोड़ रुपये पर थी. इस का मतलब है कि कंपनी का मार्केट कैप शुक्रवार के मुकाबले 45,408.89 करोड़ रुपये कम हो गया.
करीब 10 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार, निवेशकों के कुछ ही मिनट में 5.50 लाख करोड़ डूबे
शेयर बाजार में भारी नुकसान
आज शेयर बजार में गिरावट देखने को मिल रही है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1442.67 अंकों की गिरावट के साथ 52,860.77 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 409.30 अंकों की गिरावट के साथ 15,792.50 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं. जिसकी वजह से शेयर बाजार निवेशकों को 5.50 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मुकेश अंबानी को हुआ 65,552 करोड़ का नुकसान, रतन टाटा के डूबे 45 हजार करोड़