डीएनए हिंदी: दिसंबर 2022 तक विभिन्न राज्यों के नॉन-बैंकिंग एरिया में सरकारी बैंक (PSU Bank) लगभग 300 फिजिकल ब्रांच खोलने जा रही हैं. ये नई शाखाएं 3,000 से अधिक आबादी वाले सभी शेष गांवों को कवर करेंगी जिनके पास वित्तीय संस्थान नहीं हैं. इन 300 नई शाखाओं में से सबसे अधिक पीएसयू बैंक राजस्थान में 95, मध्य प्रदेश में 54, गुजरात में 38, महाराष्ट्र में 33, झारखंड में 32 और उत्तर प्रदेश में 31 शाखाएं (Bank Branches) खोली जाएंगी. पिछले महीने वित्तीय सेवा सचिव के साथ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों की बैठक में नई पीएसयू बैंक शाखाएं खोलने की प्रगति की समीक्षा की गई.

सूत्रों ने पीटीआई के हवाले से बताया कि बैंकों को संबंधित राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) द्वारा दिसंबर 2022 तक आवंटित स्थानों पर शाखाएं खोलने का निर्देश दिया गया है. एजेंसी ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा इस साल के अंत तक 76 शाखाएं खोलेगा और भारतीय स्टेट बैंक देश के विभिन्न राज्यों में 60 शाखाएं खोलेगा.

साइरस मिस्त्री की डेथ के बाद अधर में 30 अरब डॉलर का पलोनजी ग्रुप?

एचडीएफसी बैंक महाराष्ट्र में खोलेगा 207 शाखाएं
प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा लेंडर एचडीएफसी बैंक ने भी इस वित्तीय वर्ष में महाराष्ट्र में 207 शाखाएं और 80 स्मार्ट बैंकिंग लॉबी खोलने की योजना की घोषणा की है. अपनी विस्तार योजनाओं के तहत, यह राज्य में नई शाखाओं और बैंकिंग लॉबी के साथ लगभग 3,000 रोजगार के अवसर पैदा करेगा. बैंक ने कहा कि नई शाखाओं में से 90 मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में होंगी, जबकि शेष अर्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों में होंगी. वर्तमान में, राज्य के सभी 29 जिलों में फैले 280 तालुकों में 3,200 एटीएम के साथ बैंक की 709 शाखाएं हैं. बैंक के राज्य में 1,375 व्यापार संवाददाता और 15,116 व्यापार सूत्रधार भी हैं.

Gold Silver Price Today: लगातार दूसरे दिन सोना और चांदी के दाम में इजाफा, जानें आज का भाव 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
More than 300 govt bank branches will open in country by December
Short Title
दिसंबर तक देश में खुलेंगे 300 से ज्यादा सरकारी बैंक ब्रांच
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bank Holiday
Date updated
Date published
Home Title

दिसंबर तक देश में खुलेंगे 300 से ज्यादा सरकारी बैंक ब्रांच, जानें किस राज्य को मिलेगा कितना फायदा