देश का आम बटज 1 फरवरी, 2025 को आने वाला है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे संसद में पेश करेंगी. हालांकि, बजट से पहले ही केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू करने का एलान कर दिया है. यूपीएस की शुरुआत अगस्त में हुई थी, और ये पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) और राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के बीच संतुलन बनाने का प्रयास करती है. ये योजना सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद गारंटीड पेंशन देती है, जिससे उनकी फाइनेंशियल सिक्योरिटी सुनिश्चित होती है.
1 अप्रैल से होगी लागू
सरकार की ओर से यूनिफाइड पेंशन स्कीम का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने बीते साल अगस्त 2024 में यूपीएस को ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) और नेशनल पेंशन योजना (NPS) के बीच संतुलन बनाते हुए लॉन्च किया था.
ये भी पढ़ें-Google ने डूडल के जरिए भारत को दी गणतंत्र दिवस की बधाई, वन्यजीवों की परेड में छिपा खास संदेश
क्या मिलेंगे लाभ
यूपीएस (UPS) के तहत कुछ प्रमुख लाभ मिलेंगे. 25 या उससे अधिक वर्षों तक सेवा देने वाले कर्मचारियों को उनके औसत मूल वेतन में से 50 प्रतिशत सुनिश्चित पेंशन मिलेगी. 25 साल से कम सेवा वाले कर्मचारियों के लिए आनुपातिक पेंशन का प्रावधान है. इसके अलावा, कर्मचारियों को कम से कम 10 वर्षों की सेवा पूरी करने पर 10,000 रुपए प्रति माह की पेंशन की गारंटी दी जाएगी.
यूपीएस के अंतर्गत महंगाई में राहत भी दी जाएगी. इसके अतिरिक्त, कर्मचारियों के निधन के बाद उनके परिवार को 60 प्रतिशत पारिवारिक पेंशन और ग्रेच्युटी का लाभ भी दिया जाएगा. साथ ही रिटायरमेंट के समय एख साथ ही सारी राशि का भुगतान कर दिया जाता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Unified Pension Scheme: बजट से पहले आया बड़ा फैसला, 1 अप्रैल से लागू होगी UPS, जानें इसके फायदे