Stock Market: महाराष्ट्र में BJP की शानदार जीत के बाद भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. सोमवार को सप्ताह की शुरुआत में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 79,117.11 के पिछले स्तर से काफ़ी ऊपर उठते हुए 80,000 अंक को पार कर दिया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 24,273 अंक तक पहुंचते हुए जोरदार शुरुआत की. सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है.
स्पताह के पहले दिन बाजार का हाल
सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी का रुझान सोमवार को बाजार ने शानदार शुरुआत की. सेंसेक्स 1,200 अंक की बढ़त के साथ 80,407 तक पहुंच गया, जबकि निफ्टी ने 370 अंक से अधिक की उछाल ली और 14,280 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया. प्री-ओपन सेशन में भी सेंसेक्स 900 अंक ऊपर था और जब बाजार खुला, तो यह तेजी बरकरार रही. एशियाई बाजारों में भी इसी तरह का उत्साह था और जापान का निक्केई, कोस्पी जैसे प्रमुख इंडेक्स भी ग्रीन जोन में थे.
शुक्रवार को भी बाजार में उछाल रही
शुक्रवार को भी बंपर तेजी इससे पहले शुक्रवार को भी बाजार में जोरदार उछाल देखा गया था. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले सेंसेक्स ने 2,000 अंक की बढ़त ली थी. निफ्टी में भी 600 अंक की तेजी आई थी. हालांकि दिन के अंत में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन सेंसेक्स 1,961.32 अंक बढ़कर 79,117.11 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 557.35 अंक ऊपर 23,907.25 पर बंद हुआ.
अडानी ग्रुप के शेयरों में तूफानी तेजी
महाराष्ट्र चुनाव के परिणामों के बाद अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में भारी उछाल आया है. अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 2.12% चढ़कर 2,276.85 रुपये पर पहुंच गया, वहीं अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस 4.71% बढ़कर 679.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था. अडानी पोर्ट्स, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पावर, अडानी टोटल गैस जैसे अन्य शेयरों में भी उछाल आया.
ये भी पढ़ें- यात्रीगण ध्यान दें! 1 दिसंबर तक रद्द हुईं ये ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
इतनी मिली सीटें
BJP की शानदार जीत महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने ऐतिहासिक जीत हासिल की और 288 सीटों में से 233 सीटों पर विजय प्राप्त की. वहीं, कांग्रेस की महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को केवल 49 सीटों पर संतोष करना पड़ा. BJP ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसमें से 132 सीटों पर जीत दर्ज की.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महाराष्ट्र में BJP की जीत के बाद बाजार में हलचल, सेंसेक्स-निफ्टी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अडानी के शेयरों ने मारी जबरदस्त उछाल!