देश के मशहूर होटल चेन कंपनी ओयो रूम्स (OYO Rooms) के संस्थापक रितेश अग्रवाल महाकुंभ पहुंचे हैं. यहां वो अपने बेटे आर्यन को भी साथ लेकर आए हैं. उन्होंने प्रयागराज संगम में स्थित त्रिवेणी घाट पर स्नान किया, और आस्था की डुबकी लगाई है. डुबकी लगाने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने महाकुंभ के महत्वता को समझाया है. साथ ही कुंभ को लेकर अपनी पुरानी याद को ताजा किया है. आपको बताते चलें कि आज 26 फरवरी के दिन महाशिवरात्रि के अवसर पर आखिरी अमृत स्नान किया जा रहा है. आज दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन का समापन हो जाएगा.
रितेश अग्रवाल ने कही ये बातें
रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) ने अपने वीडियो में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के संदर्भ में बड़ी बात कही है. वीडियो में वो संगम के तट पर में नौका विहार करते हुए देखे जा रहे हैं. इस दौरान उनकी गोद में उनका पुत्र आर्यन बैठा हुआ है. उन्होंने इस दौरान कहा कि इस महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोग जमा हुए, विश्व का ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं होगा जो इस दौरान नहीं टूटा होगा. इस आयोजन के दौरान 60 करोड़ से अधिक लोगों ने यहां पर गंगास्नान किया, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
खूब वायरल हो रहा है रितेश अग्रवाल का वीडियो
रितेश अग्रवाल के वीडियो को लेकर यूजर्स की ओर से खूब सारे कमेंट किए जा रहे हैं. लोग उन्हें अपनी परंपरा ओर संस्कृति से जुड़ा हुआ शख्स बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि 'सर आप कमाल के हैं, आपकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है.' दूसरे यूजर ने लिखा कि 'सर, जितने सौम्य आप हैं, उतना ही आपका बेटा है.' यूजर्स की ओर से भर-भरकर कमेंट किए जा रहे हैं. साथ ही बड़ी संख्या में लोग रिते अग्रवाल के इस रील को शेयर कर रहे हैं. जमकर लाइक और कमेंट बरसा रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mahakumbh: महाकुंभ में पहुंचे OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल, साथ बेटे आर्यन को भी लेकर आए, देखें Video