डीएनए हिंदी: देशभर में चल रही महंगाई को कम करने के लिए हाल ही में केंद्र सरकार ने 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 से 400 रुपये तक की सब्सिडी दी थी. यह निर्णय फेस्टिव सीजन में आम लोगों को महंगाई से बचाने के लिए किया गया था. इस सब्सिडी के बाद देशभर में एलपीजी की कीमत औसतन 1000 रुपये से कम हो गई थी. जहां एक ओर त्योहारों पर मोदी सरकार के इस फैसले से करोड़ों लोगों को खुशी हुई वहीं भारत में एक राज्य ऐसा भी है कि जहां सब्सिडी के बावजूद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1000 रुपये के आस-पास बनी हुई है. वहीं अगर इस राज्य में कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की बात करें तो उसकी कीमत 1,800 रुपये के आस-पास बनी हुई है. आइए जानते हैं कौन से राज्य में बढ़ी हुई है सिलेंडर की कीमतें.

बिहार में महंगा है LPG गैस
देश के हर राज्य में लोग समान रूप से खुशकिस्मत नहीं है. बिहार के अधिकतर क्षेत्रों में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए सब्सिडी के बाद भी लोगों को गैस सिलेंडर के लिए 1000 रुपये और उससे ज्यादा का भुगतान करना पड़ रहा है, जो देश में सबसे अधिक है. यह दिलचस्प है कि बिहार अब अकेला राज्य है जहां घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1000 रुपये से अधिक है.

ये भी पढ़ें: आनंद महिंद्रा चांद पर ले जाना चाहते हैं थार-ई, सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो 

बिहार में कमर्शियल सिलेंडर के दाम आसमान पर
बिहार में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम भी आसनाम छू रहे हैं. सरकारी तेल और गैस विपणन कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी के घोषणा के बाद कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 158 रुपये की कटौती की थी. कटौती के बावजूद बिहार में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत देश में सबसे अधिक है, जो औसतन 1,800 रुपये है.

ये भी पढ़ें: होम लोन की EMI ऐसे करें तय, कम लगेगा ब्याज और जेब पर नहीं बढ़ेगा बोझ

देश में यहां मिल रहा है सबसे सस्ता LPG सिलेंडर
1 अप्रैल से राजस्थान सरकार लोगों को सिर्फ 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर दे रही है. गरीब परिवारों और पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को इसका लाभ मिल रहा है. गोवा में भी सस्ता एलपीजी सिलेंडर मिल रहा है. गोवा सरकार 275 रुपये की सब्सिडी दे रही है. अंत्योदय योजना के राशन कार्ड धारकों को इसका फायदा मिल रहा है.  राजस्थान के बाद गोवा में सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर लगभग 625 रुपये का है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
lpg price in Bihar is higher than other states People are paying rs 1000 for domestic cylinder
Short Title
LPG Price: सब्सिडी के बाद भी इस राज्य में सबसे महंगा है एलपीजी सिलेंडर
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
LPG Gas
Date updated
Date published
Home Title

सब्सिडी के बाद भी इस राज्य में सबसे महंगा है LPG सिलेंडर, ज्यादातर जगह 1000 के पार है दाम

Word Count
438