यूनियन बजट (Union Budget 2025) से पूरे देश को काफी उम्मीदें हैं. मिडिल क्लास और कम आय वर्ग के लोगों को इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के पिटारे से राहत मिलने की आस है. इस बीच शनिवार को बजट पेश होने से पहले ही दिल्ली से लेकर मुंबई तक के लोगों को बड़ी राहत मिली है. एलपीडी सिलेंडर (LPG Price Cut) की कीमतों में कमी से आम लोगों को इस महंगाई में थोड़ी राहत जरूर मिली है. इस सिलेंडर का दाम 7 रुपये तक घटाया गया है. हालांकि, घरेलू इस्तेमाल वाले सिलेंडरों की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
इन 4 शहरों में कम हुए LPG सिलेंडर के दाम
बजट 2025 पेश होने से पहले एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती हुई है, लेकिन महिलाओं को घरेलू खर्चों में राहत की उम्मीद है. एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती के बाद इनकी कीमतों में 7 रुपये तक की कमी आई है. दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम कम होकर (Delhi LPG Price) 1797 रुपये है. कोलकाता में 1911 रुपये से कम होकर 1907 रुपये, मुंबई में ये अब 1756 रुपये की जगह 1749.50 रुपये में मिल रहा है. चेन्न्ई में 1966 रुपये से घटकर 1959.50 रुपये रह गई है.
यह भी पढ़ें: बजट से पहले ही मिडिल क्लास को PM Modi दे गए बड़ा आश्वासन, क्या इनकम टैक्स में मिलेगी राहत?
घरेलू सिलेंडरों के कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है. इस बार के बजट से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने संकेत दिए हैं कि महिलाओं को घर चलाने में राहत मिले और मिडिल क्लास का कल्याण हो, ऐसा बजट बनाना प्राथमिकता है. मिडिल क्लास को खास तौर पर आयकर में छूट की उम्मीद है. इसके अलावा, युवाओं और महिला उद्यमियों के लिए भी कुछ बड़े ऐलान हो सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
LPG Price Cut: बजट वाले दिन दिल्ली से लेकर मुंबई तक लोगों को मिली खुशखबरी, सस्ता हो गया LPG सिलेंडर