डीएनए हिंदी: होली से पहले आम आदमी पार मंहगाई की मार पड़ी है. तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल और घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. बुधवार से गैस की नई दरें लागू हो गई हैं. घरेलू और कॉमर्शियल दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. घरेलू गैस जहां 50 रुपये महंगा हुआ है, वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर 350 रुपये तक महंगे हो गए हैं.
1 मार्च से 19 किलो कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 2119.50 रुपये होगी. 14.2 किलोग्राम घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1103 रुपये होगी.
इसे भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया-सत्येंद्र जैन की जगह कौन संभालेगा कमान, क्या नए चेहरों को मिलेगा मौका? जानिए सबकुछ
8 महीने बाद फिर बढ़े गैस के दाम
गैस के दाम जुलाई से ही स्थिर थे. 6 जुलाई को आखिरी बार गैस के दामों में इजाफा हुआ था. गैस कंपनियों ने सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी. तब घरेलू एलपीजी की कीमत 1053 रुपये हो गया था.
इसे भी पढ़ें- सिसोदिया-सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद में बंटे मंत्रालय, जानें किसको क्या मिला
कॉमर्शियल सिलेंडर पर महंगाई की मार
तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले व्यावसायिक LPG गैस सिलेंडर की कीमत में जबरदस्त इजाफा किया है. अब कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 350.50 रुपये बढ़ाए गए हैं. गैस सिलेंडर की कीमत अब 2119.50 रुपये पर पहुंच गई है. इससे पहले यह सिलेंडर 1769 रुपये में मिलता था. 1 जनवरी को इस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये का इजाफा हुआ था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
होली से पहले जनता पर महंगाई की मार, पढ़ें अब कितने बढ़ गए रसोई गैस सिलेंडर के दाम