केंद्र सरकार ने सोमवार को महंगाई के बीच आम जनता को बड़ा झटका दिया है. सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए हैं. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. वहीं, सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को 2 रुपये का इजाफा कर दिया है. उत्पाद शुल्क बढ़ने से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Hike) के दाम भी महंगे हो गए हैं. तेल और एलपीजी गैस के नए रेट आज रात यानी मंगलवार को लागू हो जाएंगे.
उपभोक्ताओं के लिए अब 14.2 किलोग्राम रसोई गैस का सिलेंडर (LPG Cylinder New Price) 853 रुपये का मिलेगा, जो अब तक 803 रुपये में मिलता था. उज्ज्वला योजना के तहत उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले एक सिलेंडर की कीमत अब 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये होगी.
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गैस की कीमतें बढ़ रही हैं. इस वजह से हमने फैसला लिया है कि रसोई गैस के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी जाए. आने वाले दिनों में हम इसकी समक्षी करेंगे.
किस राज्य में कितने रुपये में मिलेगा LPG सिलेंडर?
- दिल्ली में 803 रुपये थी, अब यह 853 रुपये होंगे.
- मुंबई में 802.50 रुपये थी, अब 852.50 रुपये में मिलेगा.
- पटना में 901 रुपये थी, अब 951 रुपये में मिलेगा.
- जयपुर में 806.50 रुपये की जगह 856.50 रुपये सिलेंडर मिलेगा.
- भोपाल में 808.50 रुपये थी, अब कीमत 858.50 रुपये हो गई.
पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया उत्पाद शुल्क
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है. हालांकि, इसका असर पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों पर नहीं पड़ेगा. यानी पेट्रोल-डीजल की कीमतें नहीं बढ़ेंगी. जितने रुपये में अभी तेल मिल रहा है, उतने में ही मिलता रहेगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Petrol-Diesel Price
मोदी सरकार ने आम जनता को दिया डबल झटका, Petrol-Diesel के साथ LPG सिलेंडर के बढ़ाए दाम, जानें नए रेट